सवालों के घेरे में ठेकेदार : लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क उखड़ी, जिलाधिकारी को भेजा शिकायत पत्र

लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क उखड़ी, जिलाधिकारी को भेजा शिकायत पत्र
UPT | जिलाधिकारी को भेजा शिकायत पत्र

Mar 29, 2024 19:52

वार्ड के सभासद ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार को सड़क निर्माण में शरू से ही अनियमिताएं बरती हैं और सड़क निर्माण में पूरी लागत न लगाने का गंभीर आरोप लगाया है...

Mar 29, 2024 19:52

Short Highlights
  • नई सड़क एक महीने के अंदर ही उखड़नी शरू हो गई
  • सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा
  • मोहल्ले के लोगों में खराब सड़क के निर्माण से काफी आक्रोश
Bulandshahr News : बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर पालिका परिषद के अधीन वार्डों में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। उसी के मध्य नजर वार्ड नंबर-15 में लाखों रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हुआ, जो लगभग 1 महीने के अंदर ही उखड़नी शरू हो गई। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों ने प्रदर्शन कर सम्बंधित ठेकेदार और इसमें सम्मिलित अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

ठेकेदार पर लगे गंभीर आरोप
वार्ड के सभासद ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार को सड़क निर्माण में शरू से ही अनियमिताएं बरती हैं और सड़क निर्माण में पूरी लागत न लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। सभासद मोहित सैनी का कहना है की खराब सड़क बनाने की शिकायत उन्होंने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार नगर पालिका सिकंदराबाद को लिखित और मौखिक रूप से भी की है। उसके बाद में भी कोई सुनवाई नहीं हुई है और न ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

जिलाधिकारी को भेजा शिकायत पत्र
इस बारे में उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा है और ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की प्रार्थना की है। सभासद का कहना था कि सरकार द्वारा भेजे गए पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। भविष्य में ठेकेदार को कार्य न दिया जाए और सड़क का जो भी पेमेंट बना है उसे तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। वहीं, मोहल्ले के लोगों में खराब सड़क के निर्माण से काफी आक्रोश है और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

Also Read

विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

19 Sep 2024 01:26 AM

गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाज़ियाबाद दौरा : विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

विधायक नंद किशोर गुर्जर पिछले कुछ महीनों से गाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लगातार शिकायतें कर रहे हैं। और पढ़ें