वार्ड के सभासद ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार को सड़क निर्माण में शरू से ही अनियमिताएं बरती हैं और सड़क निर्माण में पूरी लागत न लगाने का गंभीर आरोप लगाया है...
सवालों के घेरे में ठेकेदार : लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क उखड़ी, जिलाधिकारी को भेजा शिकायत पत्र
Mar 29, 2024 19:52
Mar 29, 2024 19:52
- नई सड़क एक महीने के अंदर ही उखड़नी शरू हो गई
- सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा
- मोहल्ले के लोगों में खराब सड़क के निर्माण से काफी आक्रोश
ठेकेदार पर लगे गंभीर आरोप
वार्ड के सभासद ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार को सड़क निर्माण में शरू से ही अनियमिताएं बरती हैं और सड़क निर्माण में पूरी लागत न लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। सभासद मोहित सैनी का कहना है की खराब सड़क बनाने की शिकायत उन्होंने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार नगर पालिका सिकंदराबाद को लिखित और मौखिक रूप से भी की है। उसके बाद में भी कोई सुनवाई नहीं हुई है और न ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
जिलाधिकारी को भेजा शिकायत पत्र
इस बारे में उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा है और ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की प्रार्थना की है। सभासद का कहना था कि सरकार द्वारा भेजे गए पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। भविष्य में ठेकेदार को कार्य न दिया जाए और सड़क का जो भी पेमेंट बना है उसे तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। वहीं, मोहल्ले के लोगों में खराब सड़क के निर्माण से काफी आक्रोश है और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
Also Read
23 Nov 2024 10:30 AM
अगर कोई अपना चेंबर खोलता है या फिर प्रैक्टिस करता पाया जाता है तो उसको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। और पढ़ें