Bulandshahr News : गजेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बेटा और दामाद ने मिलकर की थी हत्या

गजेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बेटा और दामाद ने मिलकर की थी हत्या
UPT | आरोपी गिरफ्तार

Jul 21, 2024 21:14

ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर हुसैनपुर में हुई गजेंद्र सिंह की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। गजेंद्र की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दोनों...

Jul 21, 2024 21:14

Bulandshahr News : ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर हुसैनपुर में हुई गजेंद्र सिंह की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। गजेंद्र की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दोनों बेटों और दामाद ने ही मिलकर की थी। दामाद आर्मी में पुणे महारष्ट्र में तैनात है। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आलाकत्ल दो डंडे, तीन मोबाइल और दो बाइकें बरामद किए हैं। गजेंद्र के एक महिला से अवैध संबंध थे और वह शादी करके संपत्ति महिला के नाम करना चाहता था। इसलिए बेटों और दामाद ने मौत के घाट उतार दिया।

जंगल में मिला था गजेन्द्र सिंह का शव
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 11 जुलाई की रात थाना ककोड क्षेत्र के ग्राम आजमपुर हुसैनपुर निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह का शव गांव के जंगल में मिला था। गजेंद्र सिंह के बेटे अरुण की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद थाना पुलिस और स्वाट टीम घटना के राजफाश में जुटी। स्वाट टीम मोबाइलों की लोकेशन और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर घटना को सुलझाती चली गई। इस हत्याकांड को गजेंद्र के दोनों बेटे, पत्नी और दामाद ने मिलकर अंजाम दिया था।

गजेन्द्र सिंह का एक महिला से था अवैध संबंध
एसपी सिटी ने बताया कि गजेन्द्र सिंह के एक महिला से संबंध था और वह महिला से शादी करके अपनी संपत्ति महिला के नाम करना चाहता था। इसकी जानकारी गजेंद्र सिंह की पत्नी और उसके दोनों बेटों को हो गई। इसके बाद गजेंद्र के बेटे संजू और अरूण ने अपने बहनोई हरियाणा के राजुपुर पलवल निवासी प्रेमपाल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। प्रेमपाल भारतीय सेना में पुणे महाराष्ट्र में तैनात है। गजेंद्र सिंह के दामाद फौजी प्रेमपाल ने अपने भाई कपिल को एक को हत्या के लिए भेजा। कपिल और अन्य व्यक्ति गजेंद्र के बेटे संजू से आकर मिले और रात में खेत पर सो रहे गजेंद्र सिंह के पास पहुंचे। तीनों मिलकर सिर पर डंडे बरसाकर गजेंद्र सिंह की हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों फरार हो गए। रविवार को स्वाट टीम और ककोड़ पुलिस ने मौत के घाट उतारे गए। गजेंद्र सिंह के बेटे संजू व अरुण और दामाद के भाई कपिल पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी राजुपर थाना चांदहट जनपद पलवल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों का चालान कर दिया है। गजेंद्र की पत्नी और दामाद प्रेमपाल को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read

मेरठ में चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम

10 Sep 2024 04:00 PM

न्याय चला निर्धन के द्वार: मेरठ में चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रशिक्षण उपरान्त पराविधिक स्वयं सेवकों को किस प्रकार कार्य करना है एवं न्याय चला निर्धन के द्वारा मिशन को किस प्रकार पूर्ण करना है आदि के बारे में भी अवगत कराया गया है। और पढ़ें