बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीबी नगर में रिटायर्ड सीओ के बाग में शनिवार को हुए रामपाल मर्डर केस का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया, एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने...
Bulandshahr News : रामपाल मर्डर केस का हुआ खुलासा, आरोपी की पत्नी पर की थी अभद्र टिप्पणी
Jun 02, 2024 21:21
Jun 02, 2024 21:21
कल मर्डर, आज खुलासा
शनिवार को थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढकौली निवासी रामपाल पुत्र गुलजारी का शव टयूबवैल के सूखे कुए में मिला था। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र पवन ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ थाना बीबीनगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना स्थल से शराब का पव्वा खाली गिलास आदि भी बरामद किए थे। हत्यारों ने रामपाल पर चाकू से वार कर घटना को अंजाम दिया, फिर उसके शव को सूखे कुएं में फेंक कर फरार हो गए।
जानिए हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में कैसे आया
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम व थाना बीबीनगर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे में जुटे थे। छानबीन व सीसीटीवी कैमरो की सहायता से पुलिस ने कातिल को चिन्हित किया और शिवम उर्फ टिल्लू को बरकतपुर बम्बा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने हत्यारोपीशिवम उर्फ टिल्लू पुत्र लखपत निवासी ग्राम ढकौली थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर की निशानदेही पर आला कत्ल और खून से सने कपड़े बरामद किए है।
पहले पी शराब, फिर चाकुओं से गोद किया मर्डर
स्याना के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि वारदात से पहले रोजाना की तरह है आम के बैग में रामपाल के साथ शिवम ने भी शराब पी थी, शराब के नशे में शिवम की पत्नी पर रामपाल द्वारा अभद्र टिप्पणी किया जाना शिवम को बर्दाश्त नहीं हुआ, जिससे कुपित होकर शिवम ने चाकू से गोदकर रामपाल की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। सीओ ने बताया कि आम के बाग में अक्सर शराब पार्टी चलती थी, रामपाल नशेड़ियों के लिए भांग भी सूत कर तैयार रखता था। रामपाल के हम प्याला शराब लेकर बाग पर आते थे।
Also Read
10 Sep 2024 04:00 PM
प्रशिक्षण उपरान्त पराविधिक स्वयं सेवकों को किस प्रकार कार्य करना है एवं न्याय चला निर्धन के द्वारा मिशन को किस प्रकार पूर्ण करना है आदि के बारे में भी अवगत कराया गया है। और पढ़ें