बुलंदशहर पुलिस ने कार में तमंचा रखकर युवक को किया गिरफ्तार : तीसरी आंख से खुला राज, कई पुलिसकर्मी निलंबित

तीसरी आंख से खुला राज, कई पुलिसकर्मी निलंबित
UPT | पुलिस ने कार में तमंचा रखकर युवक को किया गिरफ्तार

Aug 06, 2024 15:21

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना की जानकारी मिली है। शिकारपुर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें चेकिंग के दौरान...

Aug 06, 2024 15:21

Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना की जानकारी मिली है। शिकारपुर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को एक युवक अमित की सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में तमंचा रखते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई पुलिस वालों की हरकत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने एक बाइक सवार युवक से तमंचा लिया और उसे एक कार में रख दिया। इसके बाद पुलिस ने वही तमंचा जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया। यह पूरी घटना मार्केट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्रा को पूरी घटना की जांच सौंप दी है।
कार के मालिक को भेजा जेल
दरअसल, 21 जुलाई 2024 को बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील में एक चेकिंग ऑपरेशन के दौरान शिकारपुर पुलिस के एक सिपाही ने अपनी मोटरसाइकिल से सफेद कपड़े में ढका हुआ तमंचा निकाला और उसे एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार के डेशबोर्ड पर रख दिया। इसके बाद, पुलिस ने कार के मालिक अमित कुमार के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा संख्या 0256/2024 धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एफआईआर में लिखी यह कहानी
शिकारपुर पुलिस ने एफआईआर में एक कहानी तैयार की, जिसमें बताया गया कि एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहल्ला कोटकला पुरान हलवाई की दुकान के सामने एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी है। पुलिस ने अनुमान लगाया कि यह कार किसी संदिग्ध घटना में शामिल हो सकती है और इसमें अवैध हथियार हो सकता है। इस आधार पर, पुलिस ने कार की तलाशी ली और अमित नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया। कार के डेशबोर्ड से एक तमंचा भी बरामद किया गया, जिसके बाद अमित को आरोपी मानकर गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया।

कई पुलिसकर्मी निलंबित
जांच की प्रक्रिया को देखते हुए, एसएसपी श्लोक कुमार ने इस मामले की जिम्मेदारी एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्रा को सौंप दी। एसपी की रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर, एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर के इंस्पेक्टर राकेश चतुर्वेदी, चौकी इंचार्ज शुभम चौधरी, कांस्टेबल सुनील कुमार, और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को तुरंत निलंबित कर दिया। इसके अतिरिक्त, वीडियो में नजर आ रहे दो होमगार्ड, नूर हसन और भूपेंद्र, को भी होमगार्ड कमांडेंट द्वारा निलंबित कर दिया गया।

Also Read

यति नरसिंहानंद का बयान, बोले- अरब की मस्जिदों के नीचे भी मंदिर निकलेंगे

22 Nov 2024 01:41 PM

गाजियाबाद संभल मस्जिद विवाद : यति नरसिंहानंद का बयान, बोले- अरब की मस्जिदों के नीचे भी मंदिर निकलेंगे

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने संभल की शाही जामा मस्जिद के विवाद को लेकर जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर पलटवार किया है... और पढ़ें