विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के टीपी यार्ड में रखे कबाड़ में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को...
Bulandshahr News : ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग, 15 हजार घरों की बिजली गुल
Mar 24, 2024 14:54
Mar 24, 2024 14:54
- दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू
- आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं
दो घंटे के बाद बमुश्किल आग पर पाया काबूबुलंदशहर : ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग, 15 हजार घरों की बिजली गुल, दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू@bulandshahrpol #Bulandshahr #BulandshahrPolice pic.twitter.com/SNfcY7imhP
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 24, 2024
विद्युत विभाग का चांदपुर रोड पर रजवाहे के निकट ट्रांसफार्मर वर्कशॉप है। जिसमें नए ट्रांसफार्मर रखे रहते हैं और पुरानों की मरम्मत भी की जाती है। वर्कशॉप के पिछले हिस्से में सीटी यार्ड बना हुआ है। जिसमें वर्कशॉप का काफी कबाड़ रखा हुआ था। जिसमें शाम करीब पांच बजे अचानक आग लग गई। जिसे कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। विभागीय अफसरों का कहना है कि आग कबाड़ में लगी है, जिससे अधिक नुकसान नहीं हुआ है। जल्द ही नुकसान का सही आंकलन किया जाएगा।
15 हजार घरों की लाइट बाधित
विभागीय अफसरों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सीटी यार्ड में रखे कबाड़ में आग लगी थी। जिसे काबू पा लिया गया है। साथ ही आग लगते ही यमुनापुरम, अंसारी रोड और हाइडिल कालोनी के बिजली घरों से जुड़े इलाकों की बिजली ठप हो गई। इन तीनों इलाकों से जुड़े करीब 15 हजार घरों की लाइट बाधित हो गई।
Also Read
27 Dec 2024 02:07 PM
मौसम की पूर्व जानकारी हेतु मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट देखें। आपदा की पूर्व चेतावनी हेतु सचेत (सचेत/मौसम) मोबाइल एप डाउनलोड कर चेक करें। और पढ़ें