Bulandshahr News : ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग, 15 हजार घरों की बिजली गुल

ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग, 15 हजार घरों की बिजली गुल
UPT | ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग

Mar 24, 2024 14:54

विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के टीपी यार्ड में रखे कबाड़ में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को...

Mar 24, 2024 14:54

Short Highlights
  • दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू
  • आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं
Bulandshahr News : बुलंदशहर के चांदपुर रोड ​स्थित विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के टीपी यार्ड में रखे कबाड़ में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को लगाया गया है। साथ ही यहां से जुड़े तीन बिजलीघरों की बत्ती गुल कर दी गई। जिससे करीब 15 हजार घर प्रभावित हुए हैं।  दो घंटे के बाद बमुश्किल आग पर पाया काबू
विद्युत विभाग का चांदपुर रोड पर रजवाहे के निकट ट्रांसफार्मर वर्कशॉप है। जिसमें नए ट्रांसफार्मर रखे रहते हैं और पुरानों की मरम्मत भी की जाती है। वर्कशॉप के पिछले हिस्से में सीटी यार्ड बना हुआ है। जिसमें वर्कशॉप का काफी कबाड़ रखा हुआ था। जिसमें शाम करीब पांच बजे अचानक आग लग गई। जिसे कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। विभागीय अफसरों का कहना है कि आग कबाड़ में लगी है, जिससे अ​धिक नुकसान नहीं हुआ है। जल्द ही नुकसान का सही आंकलन किया जाएगा। 

15 हजार घरों की लाइट बा​धित
विभागीय अफसरों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारं​भिक दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सीटी यार्ड में रखे कबाड़ में आग लगी थी। जिसे काबू पा लिया गया है। साथ ही आग लगते ही यमुनापुरम, अंसारी रोड और हाइडिल कालोनी के बिजली घरों से जुड़े इलाकों की बिजली ठप हो गई। इन तीनों इलाकों से जुड़े करीब 15 हजार घरों की लाइट बा​धित हो गई।

Also Read

श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों के लिए प्रशासन ने जारी की स्वास्थ्य एवं यात्रा की एडवाइजरी

27 Dec 2024 02:07 PM

गाजियाबाद महाकुम्भ-2025 : श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों के लिए प्रशासन ने जारी की स्वास्थ्य एवं यात्रा की एडवाइजरी

मौसम की पूर्व जानकारी हेतु मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट देखें। आपदा की पूर्व चेतावनी हेतु सचेत (सचेत/मौसम) मोबाइल एप डाउनलोड कर चेक करें। और पढ़ें