आपसी रंजिश में पूर्व प्रधान की हत्या : दो सिर में और दो सीने में मारी गोली, मौके पर हुई मौत, बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे घर

दो सिर में और दो सीने में मारी गोली, मौके पर हुई मौत, बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे घर
UPT | आपसी रंजिश में पूर्व प्रधान की हत्या

Aug 30, 2024 19:29

पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप की हत्या के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। 55 वर्षीय रामवीर कश्यप बीजेपी नेता रहे हैं और मौजूदा बीजेपी सांसद भोला सिंह के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं...

Aug 30, 2024 19:29

Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में आज सुबह पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने यह हत्या उस समय की जब रामवीर कश्यप अपने परिवार के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में छोड़कर घर वापस लौट रहे थे। हत्या की घटना अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हसनगढ़ में हुई, जहां बदमाशों ने प्रधान को विद्यालय से महज 20 मीटर दूर गोलियों से भून दिया और फरार हो गए।

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


आरोप और जांच की दिशा
घटनास्थल पर पहुंचकर एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना का निरीक्षण किया और मृतक के परिवार से बातचीत की। परिवार ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी रामवीर को जान से मारने की धमकी दी गई थी और इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश का हाथ है। एसएसपी श्लोक कुमार ने पुष्टि की कि हत्या का कारण आपसी रंजिश ही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

बीजेपी सांसद के पूर्व प्रतिनिधि थे मृतक
पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप की हत्या के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। 55 वर्षीय रामवीर कश्यप बीजेपी नेता रहे हैं और मौजूदा बीजेपी सांसद भोला सिंह के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। रामवीर की हत्या के समय बदमाशों ने उन्हें दो गोलियां सिर में और दो गोलियां सीने में मारीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

इस घातक अपराध ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सामने गंभीर चुनौती पेश की है, और ग्रामीणों में भी भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया है।

Also Read

बिना मेरठ प्रशासन की सहमति के क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रम पर रोक, जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति जरूरी

22 Dec 2024 10:44 AM

मेरठ Meerut News : बिना मेरठ प्रशासन की सहमति के क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रम पर रोक, जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति जरूरी

उन्होंने समस्त संबंधित आयोजकों को आदेश भेजकर निर्देशित किया कि वे किसी भी कार्यक्रम (नव वर्ष की पूर्व संध्या, क्रिसमस इवेन्ट, मेले तथा किसी भी प्रकार के रंगा-रंगा कार्यक्रम के आयोजन, पर प्रवेश शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी देय और पढ़ें