Bulandshahr News : युवती को जेल भेजने की धमकी देकर 4.35 लाख की ठगी

युवती को जेल भेजने की धमकी देकर 4.35 लाख की ठगी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

May 11, 2024 16:41

शिकारपुर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव मोरोनी में एक ठगी का मामला सामने आया है। गांव निवासी एक युवती को जेल भेजने की धमकी देकर उससे लाखो की ठगी की रिपोर्ट दर्ज हुई …

May 11, 2024 16:41

Short Highlights
  • शादी के लिए जोड़ रखे रुपए, ठगी की हुई शिकार
  • ​​​​​​​ठगी हो जाने के कारण शादी की तारीख बदलनी पड़ी
Bulandshahr News : शिकारपुर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव मोरोनी निवासी एक युवती से 4.35 लाख रुपये की ठगी, ठगों ने उसे जेल भेजने की धमकी देकर 5 दिन तक रखा डिजिटल हाउस अरेस्ट। मामले में साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज। साइबर पुलिस जांच में जुटी।

लॉटरी निकलने का लालच देकर की ठगी
सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव मोरोनी निवासी पिंकी कुमारी पुत्री कंछी सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 1 जनवरी 2024 को उसके मोबाइल फोन 8630291460 पर 923074633815 से फोन आया, और कहा कि तुम्हारी 10 लाख की लॉटरी निकली है मुझे अपना आधार कार्ड भेज दो तो मैं मना कर दिया फिर अगले दिन फिर 918349567483 से मुझे एक वीडिओ भेजी जिसमें एक आदमी पुलिस की वर्दी पहने हुआ था, उसने कहा कि ये पार्सल तुम्हारा है और अगर तुमने ये पार्सल नहीं लिया तो तुम्हारे परिवार को 15 साल की सजा हो जाएगी जिससे पीड़िता डर गई और गांव के ही जन सेवा केंद्र पर जाकर 04.01.2024 को 12000 रुपये, 04.01.2024 को 28000 रुपये 05.01.2024 को 19000 रुपये, 05.01.2024 को 9000 रुपये, 06.01.2024 को 15000 
रुपये, 06.01.2024 को 45000 रुपये, 07.01.2024 को 74000 रुपये, गांव के ही रहने वाले सोहित कुमार पुत्र मान सिंह के
A/C -- 3150000100149758 से 06.01.2024 को 50000 रुपये।
07.01.2024 - को 22000 रुपये, 08.01.2024 को 22000 रुपये,08.01.2024 को 24500 रुपये सोहित कुमार पुत्र मान सिंह के A/C 91011500051326 से, 22000 रुपये विक्रम सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी आंचरू कलां के फोन नम्बर 9761634898 (पेटीएम) से दिए। 7.1.2024 को 9318419099@paytm (मोहम्मद इरफान आलम) में 93000 रुपये, 06.01.2024 को बैंक में जाकर खाता संख्या 42551837006 जोकि (ABRE ALAM  के नाम से था और उसका IFSC कोड SBIN0015587 शाखा कलकत्ता थी। इस खाते में नगद जमा किया।  इसके बाद मुझे 917489097976 916398570313 918630593072 918218432431
917037787519 से फोन पर मुझे धमकी देकर गूगल पे/ फोन पे/ पेटीएम 7079493419, 9576692745, 7562813257, पर और खाता संख्या 40391157774 IFSC code SBIN0016092 शाखा हल्द्वानी, और खाता संख्या 42551837006 IFSC कोड SBIN0015587 शाखा कोलकाता पर रुपए ट्रांसफर करवाए। पीड़िता के पिता कंछी सिंह ने बताया कि मार्च में बेटी की शादी होनी थी उसके लिए ये सारे रुपए जोड़ रखे थे और सारे रुपए मेरी बेटी से धोखे से ट्रांसफर करवा लिए। जिससे उसकी शादी की तारीख बदलकर अब जून में कर्ज लेकर संपन्न कराऊंगा। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Also Read

जल्द बदलेगी बागपत की तस्वीर, स्वच्छता ही सेवा अभियान में नागरिक देंगे सहयोग

16 Sep 2024 09:42 PM

बागपत स्वच्छ बागपत,स्वस्थ बागपत : जल्द बदलेगी बागपत की तस्वीर, स्वच्छता ही सेवा अभियान में नागरिक देंगे सहयोग

पखवाड़ा में मुख्यतः तीन गतिविधियां रखी गई हैं। स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में सफाई मित्रों के सम्मान में... और पढ़ें