UP Board Result 2024 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में रहा लड़कों का जलवा, जानिए कैसे रहे परिणाम

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में रहा लड़कों का जलवा, जानिए कैसे रहे परिणाम
UPT | जिला टॉपर रहे छात्र धैर्य मालिक 

Apr 20, 2024 20:27

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा शनिवार दोपहर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में...

Apr 20, 2024 20:27

Short Highlights
  • हाईस्कूल में धैर्य मलिक और इंटरमीडिएट में सुशील कुमार ने किया जिला टॉप
  • हाईस्कूल का रिजल्ट 89.94 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 84.03 प्रतिशत रहा 
Bulandshahr News (Amit Saxena) : उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा शनिवार दोपहर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में विवेकानंद सरस्वती इंटर कालेज बुलंदशहर के छात्र धैर्य मलिक ने 95.67 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में एसएन इंटर कालेज शिकारपुर के छात्र सुशील कुमार 96.40 प्रतिशत अंक पाकर जिले के टॉपर रहे हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम करीब एक प्रतिशत कम और इंटरमीडिएट का पांच प्रतिशत बढ़ा है। 

हाईस्कूल का रिजल्ट 89.94 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 84.03 प्रतिशत रहा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित की गई थी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अप्रैल के अंतिम या मई के पहले सप्ताह में यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन बोर्ड ने 20 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित करने की सूचना जारी कर चौंका दिया। यह सूचना जारी होते ही परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई। शनिवार दोपहर दो बजे परीक्षा परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों ने वेबसाइट पर इसे देखना शुरू कर दिया। इस बार जिले में हाईस्कूल का रिजल्ट 89.94 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 84.03 प्रतिशत रहा है। जबकि पिछले वर्ष हाईस्कूल का परिणाम 90.83 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 79.68 प्रतिशत रहा था।  

इन्होंने मारी बाजी  
हाईस्कूल में विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र धैर्य मलिक  95.67 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहले स्थान पर रहे हैं। हरिद्वारी लाल कन्या इंटर कालेज की छात्रा तान्या ने 571/600 अंक पाकर द्वितीय स्थान और एसवीएम कन्या इंटर कालेज शिकारपुर की छात्रा गरिमा ने 570/600 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, इंटरमीडिएट में एसएन इंटर कालेज शिकारपुर के छात्र सुशील कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एसएसवीएम इंटर कालेज शिकारपुर के छात्र प्रांजल 478/500 अंक पाकर द्वितीय और गांधी इंटर कालेज छतारी के छात्र विशाल कुमार 476/500 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे हैं।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें