advertisements
advertisements

Bulandshahr News : एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने पर  56 गांवों में छाया अंधेरा

एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने पर  56 गांवों में छाया अंधेरा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

May 06, 2024 17:57

पहासू क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एलटी ग्रेड की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे क्षेत्र के 56 गांव अंधेरे में डूब गए ...

May 06, 2024 17:57

Bulandshahr News : पहासू क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के पोल से ओवर लोड अज्ञात वाहन के टकराने पर 33 केवी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पहासू तथा क्षेत्र के 56 गांवों की बिजली गुल होने से पूरा इलाका अंधरे में डूब गया। पिछले  20 घण्टों से आपूर्ति नहीं आने के कारण लोग पानी को भी तरस गए।

हाई टेंशन लाइन के पोल से ओवर लोड वाहन टकराया
पावर कारपोरेशन के एसडीओ ने बताया कि पहासू फीडर को आपूर्ति के लिए जा रही हाई टेंशन लाइन के पोल से ओवर लोड वाहन टकराने से 33 केवी लाइन के सात स्पेन के तार,इंसुलेटर, क्रॉस आर्म टूट गए हैं।
भीषण गर्मी में रात भर आपूर्ति ठप होने से लोग बेहाल हो गए। जल आपूर्ति बंद होने तथा सबमर्सिबल पम्प बंद होने से लोग पानी को भी तरस गए। उधर ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति न होने के कारण किसानों को ईख व धान की फसलों में सिंचाई के लिए डीज़ल पम्पों का सहारा लेना पड़ा।
-पहासू फीडर में  लाइन के 8 क्रॉस आर्म,11 इंसुलेटर तथा स्पेन के तार क्षतिग्रस्त हुए हैं। लाइन को ठीक करने के लिए कर्मी जुटे हैं। जल्द दी आपूर्ति बहाल कर दी जाएगीI

Also Read

बिग ब्रे​किंग : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

19 May 2024 09:40 PM

मेरठ School Holiday News : बिग ब्रे​किंग : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अत्यधिक गर्मी से राहत को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, शामली और... और पढ़ें