बुलंदशहर में तो हद हो गई : अस्पताल के वैक्सीन रखने वाले डीप फ्रीजर में बीयर की कैन, सीएमओ ने जांच के आदेश दिए

अस्पताल के वैक्सीन रखने वाले डीप फ्रीजर में बीयर की कैन, सीएमओ ने जांच के आदेश दिए
UPT | फ्रीजर में बीयर की कैन

Aug 06, 2024 17:11

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नवजात बच्चों के लिए रखी जाने वाली वैक्सीन के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी।

Aug 06, 2024 17:11

Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नवजात बच्चों के लिए रखी जाने वाली वैक्सीन के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी। यह घटना धरपा स्थित सरकारी सीएचसी में हुई, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सीएमओ ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। 


वैक्सीन के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन
स्वास्थ्य विभाग ने नवजात बच्चों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बीसीजी, पोलियो वैक्सीन, हेपेटाइटिस बी वैक्सीन और अन्य जीवन रक्षक दवाएं डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश दिए हैं। लेकिन बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। धरपा स्थित सरकारी सीएचसी में वैक्सीन और दवाओं के लिए बने फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी। इस लापरवाही की तस्वीर किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया। बुलंदशहर के सीएमओ विनय कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को इस मामले की जानकारी मिली थी। उन्होंने एसीएमओ को इस प्रकरण की जांच अधिकारी नियुक्त किया है। विनय कुमार ने कहा कि इस प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जांच जारी है और दोषियों की पहचान की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल
इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वैक्सीन और जीवन रक्षक दवाओं को सही तरीके से संग्रहीत करना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इनका सीधा असर नवजात बच्चों और अन्य मरीजों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। बीयर की कैन को डीप फ्रीजर में रखना एक बड़ी लापरवाही है, जो स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर सवाल उठाती है।

Also Read

मेरठ के हस्तिनापुर में बिना हेलमेट बाइक सवार को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मचारी से मारपीट

15 Jan 2025 09:41 AM

मेरठ Meerut News : मेरठ के हस्तिनापुर में बिना हेलमेट बाइक सवार को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मचारी से मारपीट

गणेशपुर स्थित कैन पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी और पढ़ें