डिबाई कोतवाली क्षेत्र में 6 यूट्यूबर्स ने अपने शरीर पर खून जैसा दिखने वाला रंग लगाकर और हाथों में डंडे लेकर बाजार में घूमते हुए रील बनाई। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
रील बनाने के चक्कर में युवाओं ने फैलाई दहशत : सिर और मुंह पर खून जैसा रंग, डंडे लेकर बाजार में घूमे, 6 यूट्यूबर गिरफ्तार
Jun 28, 2024 14:58
Jun 28, 2024 14:58
दहशत फैलाने पर 6 यूट्यूबर्स गिरफ्तारBulandshahr : सड़क पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांधकर दहशत फैलाने वाले 6 यू ट्यूबर गिरफ्तार। फिल्म 'जवान' वाला शाहरुख खान बनने के चक्कर में सिर और मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांध हाथों में डंडे लेकर बाजार में घूमकर रील बना रहे थे यूट्यूबर्स। पुलिस ने आरोपी 6 यूट्यूबर्स को… pic.twitter.com/NfdSZOZKiT
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 28, 2024
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर्स की पहचान शिवा कुमार, रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीना, अमन कुमार और सचिन मीणा के रूप में हुई है। इन युवाओं ने अपने सिर और मुंह पर लाल रंग की पट्टी बांधी थी, जो देखने में खून से सनी हुई प्रतीत हो रही थी।
पब्लिसिटी पाने के लिए की ये हरकत
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है, जहां कुछ लोग पब्लिसिटी पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि समाज में भय और अशांति का माहौल भी पैदा करती हैं।
ये भी पढ़े : यूपी के सभी एक्सप्रेसवे आपस में जोड़े जाएंगे, यूपीडा की डीपीआर के लिए दो एजेंसियों को हरी झंडी
पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। सभी युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। यह घटना युवाओं के लिए एक सबक है कि सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी पाने के चक्कर में वे कानून को अपने हाथ में न लें।
Also Read
22 Nov 2024 02:14 PM
बाकी शीघ्र इंदिरापुरम अंतर्गत आने वाली सभी संपत्तियों का डाटा कलेक्ट किया जाएगा। कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत टैक्स कलेक्शन की कार्यवाही को रफ्तार दी जाएगी और पढ़ें