उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है। यूपी में कुल 14 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से कई पर यातायात जारी है और कई निर्माणाधीन हैं। ये सभी प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं।
बदलता उत्तर प्रदेश : यूपी के सभी एक्सप्रेसवे आपस में जोड़े जाएंगे, यूपीडा की डीपीआर के लिए दो एजेंसियों को हरी झंडी
Jun 29, 2024 14:34
Jun 29, 2024 14:34
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने की तैयारी है। इसकी शुरुआत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये जोड़कर की जाएगी। यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया है। यह एजेंसी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी। इस प्रस्ताव को यूपीडा की बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई है।
यूपी में 14 एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश को सड़क नेटवर्क के लिहाज से मजबूत किया जा रहा है, जिससे राज्य का आर्थिक विकास तेज होगा। यूपी में कुल 14 एक्सप्रेसवे का नेटवर्क है, जिनमें से कई पर यातायात जारी है और कुछ निर्माणाधीन हैं। एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक शहर भी बसाए जा रहे हैं, जिससे रोजगार का सृजन और रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिलने का दावा किया जा रहा है। ये सभी प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं।
सबसे पहले यहां काम होगा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को सबसे पहले जोड़ा जा रहा है। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये यह काम होगा। लगभग 60 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस संबंध में डीपीआर तैयार करने के लिए रेडेकॉन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और एनवी प्रोजेक्ट्स कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है।
एक्सप्रेस जोड़ने से रफ्तार बढ़ेगी
उत्तर प्रदेश में सभी एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी दिशा में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव है, वहीं बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जा रहा है।
यूपी के एक्सप्रेसवे (UP Expressway List)
यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra- Lucknow Expressway)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi- Meerut Expressway)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ( Purvanchal Expressway)
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ( Bundelkhand Expressway)
गोरखपुर एक्सप्रेसवे ( Gorakhpur Expressway)
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway)
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad-Kanpur Expressway)
गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway)
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Saharanpur-Dehradun Expressway)
गाजीपुर बलिया मांझी घाट एक्सप्रेसवे (Ghazipur- Ballia Manjhi Expressway)
गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Shamli Expressway)
Also Read
22 Nov 2024 08:27 PM
शासन से जारी तबादला सूची में प्रमोद झा उप जिलाधिकारी चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, राम अवतार उप जिलाधिकारी औरैया को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली और देश दीपक सिंह उप जिलाधिकारी बरेली को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। और पढ़ें