Meerut News : रोजगार मेला में 80 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली, कंपनियों ने लिए 161 के इंटरव्यू

रोजगार मेला में 80 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली, कंपनियों ने लिए 161 के इंटरव्यू
UPT | क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ की ओर से रोजगार मेला लगाया गया

Nov 05, 2024 21:20

सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल मेरठ ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के प्रागण में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

Nov 05, 2024 21:20

Short Highlights
  • मेरठ सेवायोजन कार्यालय में लगा रोजगार मेला
  • कंपनियों द्वारा लिए गए टैक्नीशियन पद के लिए साक्षात्कार
  • चयनित अभ्यर्थियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र 
Meerut Rojgar Mela : मेरठ में मंगलवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ की ओर से रोजगार मेला लगाया गया। जिसमें 80 बेरोजगारों को नौकरी मिली। रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र बांटे गए। सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल मेरठ ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के प्रागण में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कम्पनियों द्वारा एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, लाईफ मित्रा, टैक्नीशियन और फील्ड एसिस्टेंट ट्रेनी पद हेतु साक्षात्कार लिया गया।

सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें
रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक तथा काउन्सलर जयभगवान द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि यह सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें।

कम्पनी की रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी
वरिष्ठ सहायक ने रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में सहयोग किया। साथ ही साथ कम्पनी के एचआर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त छह कम्पनी द्वारा 161 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 80 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

Also Read

गाजियाबाद में तीसरे राउंड में भाजपा के संजीव शर्मा आगे, सपा की साइकिल दूसरे स्थान पर

23 Nov 2024 10:20 AM

गाजियाबाद गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : गाजियाबाद में तीसरे राउंड में भाजपा के संजीव शर्मा आगे, सपा की साइकिल दूसरे स्थान पर

भाजपा के संजीव शर्मा को 13627 मत तीसरे राउंड तक प्राप्त हुए हैं। जब​कि सपा की साइकिल 1885 मतों के साथ दूसरे नंबर पर और पढ़ें