नगदी लेकर जा रहे दो युवकों से जब टीम ने दस्तावेजों की मांग की तो उनके पास नगदी संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था। जिस पर टीम ने नगदी को कब्जे...
बड़ी सफलता : मेरठ पुलिस और मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान कार से दस लाख की नगदी बरामद की
Apr 04, 2024 17:44
Apr 04, 2024 17:44
- सिवाया टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने बरामद की
- टीम ने नगदी कब्जे में लेकर युवकों से की पूछताछ
- थैले में 500-500 नोट के रूप में मिली नगदी
नगदी संबंधित कोई दस्तावेज नहीं
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दौराला के सिवाया टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट ने यूएसवी कार से 10 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। नगदी लेकर जा रहे दो युवकों से जब टीम ने दस्तावेजों की मांग की तो उनके पास नगदी संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था। जिस पर टीम ने नगदी को कब्जे में ले लिया।
कार की पिछली सीट पर एक थैला रखा
मजिस्ट्रेट किशनपाल ने बताया कि देर रात सिवाया टोल प्लाजा के पास पुलिस के साथ चेकिंग अभियान पर थे। चेकिंग के दौरान यूएसवी कार को रोका गया। कार में दो युवक हर्ष निवासी आदर्श नगर कॉलोनी मुजफ्फरनगर और श्याम कुमार निवासी रोहना खुर्द मुजफ्फरनगर थे। टीम ने तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट पर एक थैला रखा देखा। थैले की तलाशी लेने पर उसमें से 10 लाख रुपये की नगदी बरामद हुईं। सभी नोट 500-500 के थे। टीम ने दोनों से नगदी को लेकर पूछताछ की लेकिन वो कोई ठीक जवाब नहीं दे सके। दोनों ने बताया कि वह पसवाड़ा से रुपये लेकर आए हैं। टीम ने नगदी को कब्जे में ले लिया और मेरठ कोषागार में जमा कराया।
Also Read
13 Jan 2025 09:42 PM
पंजाबी समाज के लोगों ने 'सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो...' गाना गाकर लोहड़ी मनाईं। मेरठ में रात में पंजाबी बाहुल्य इलाकों में अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई। और पढ़ें