Meerut News : मेरठ में पुलिस पार्टी पर पशु चोरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में एक शातिर को लगी गोली

मेरठ में पुलिस पार्टी पर पशु चोरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में एक शातिर को लगी गोली
UPT | मेरठ में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने का आरोपी पशु चोर।

Nov 14, 2024 09:38

पशु चोरों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एहसान उर्फ हकला पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

Nov 14, 2024 09:38

Short Highlights
  • थाना भावनपुर में तड़के गश्ती दल पर फायरिंग 
  • अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर 
  • इलाके को घेरकर चारों तरफ से बदमाशों की कंबिग
Meerut Police Encounter : मेरठ में पशु तस्करों और गोकशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन हो रहे पुलिस एनकाउंटर और पुलिस की चुस्ती के बाद भी जिले में पशु चोरी और पशु कटान की घटनाएं कम नहीं हो रही है। देर रात थाना मवाना क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की इस मुठभेड़ के चंद घंटों बाद ही सुबह तड़के भावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की गस्ती टीम पर पशु चोरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

मौके पर अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए
पुलिस टीम पर फायरिंग की सूचना पर मौके पर अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। पूरे इलाके को घेरकर पशु चोरों की तलाश की जा रही है। इस दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले एक शातिर पशु चोर के पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने मौके से दो भैंस और एक छोटा हाथी बरामद किया है। पकड़े गए पशु चोर के अन्य साथी बदमाशों की तलाश में पुलिस लगी है।

ईख के खेत में चोरी की भैंस लेने गए
थाना प्रभारी भावनपुर द्वारा बताया गया कि सुबह समय करीब 05.00 बजे हाईवे पर छोटा हाथी संदिग्ध मिला। जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसके कुछ साथी ईख के खेत में चोरी की भैंस लेने गए हैं। जब पुलिस पार्टी ईंख के खेत में अंदर गयी तो पशु चोरों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एहसान उर्फ हकला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके साथी बदमाशों की तलाश में कई थानों का फोर्स क्षेत्र में कंबिंग कर रहा है। बदमाश पशु चोर से दो भैंस एक छोटा हाथी व दो तमंचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल को प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। फरार अपराधी की तलाश जारी है।
 

Also Read

'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

14 Nov 2024 09:40 PM

मेरठ Meerut News : 'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। और पढ़ें