सीसीएसयू के इस निर्णय से कॉलेजों में संचालित स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को बड़ी...
बड़ी राहत : सीसीएसयू ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि 20 मार्च तक बढ़ाई
Mar 15, 2024 12:05
Mar 15, 2024 12:05
- छात्र-छात्राओं को सीसीएसयू प्रशासन ने दी बड़ी राहत
- सत्र 2023-24 की सभी मुख्य परीक्षा के फार्म भर सकेंगे
- विवि प्रशासन ने जारी किया सभी कालेजों को सकुर्लर
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस संबंध में सर्कुलर वेबसाइट पर जारी कर सभी कालेजों से कहा है कि पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2024 निर्धारित थी। जिसे बढ़ाकर अब 20 मार्च तक कर दिया गया है।
अब इन सभी पाठ्यक्रमों में भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब बीएफए, बीए-लिव, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीपीई, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी, बीए-बीएड, बीएससी नर्सिंग, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबायोलॉजी, बीओटी, बीपीएड, सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा एवं बैक पेपर, बीपीटी, भूतपूर्व परीक्षा तथा बीएमएलटी, बीएमएम, बीएमबीआरडीआईटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग बैक पेपर, भूतपूर्व परीक्षा, बैक पेपर जो मई 2024 में होना प्रस्तावित है। इन सभी पाठयक्रम के छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा फार्म भरते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान
सीसीएसयू विश्वविद्यालय द्वारा जारी नियम के मुताबिक भरे गए परीक्षा फॉर्म को छात्रों को 21 मार्च 2024 तक संबंधित कॉलेजों में जमा करना होगा। वही कॉलेज द्वारा छात्रों के परीक्षा फॉर्म सीसीएसयू परीक्षा विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 23.3.2024 निर्धारित है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक इसके बाद किसी भी छात्र को परीक्षा फॉर्म भरने में जमा करने की छूट नहीं प्रदान की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट सीसीएसयू की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं। जिससे कि वह परीक्षा फार्म से संबंधित अन्य विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगे।
Also Read
23 Nov 2024 10:30 AM
अगर कोई अपना चेंबर खोलता है या फिर प्रैक्टिस करता पाया जाता है तो उसको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। और पढ़ें