कार्य परिषद की बैठक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई। सीसीएसयू की कार्यपरिषद की बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
सीसीएसयू कार्य परिषद बैठक : 52 शोघ छात्रों और दो एलएलडी के छात्रों को प्रदान की जाएगी उपाधि
Jan 16, 2025 10:50
Jan 16, 2025 10:50
- सीसीएसयू की कार्य परिषद की बैठक में लिया फैसला
- सीसीएसयू वीसी प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक
- ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई कार्य परिषद की बैठक
प्रोफेसर मृदुल गुप्ता को प्रति कुलपति नियुक्त
विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक दिनांक 29 नवंबर 2024 के कार्यव्रत की संपुष्टि की गई। इसके बाद बैठक में 52 शोध छात्रों को शोध उपाधि तथा 2 एलएलडी छात्रों को उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता को प्रति कुलपति नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
प्रोफेसर वाई विमला को कुलपति बनने पर बधाई
इससे पूर्व शासन द्वारा नामित कार्य परिषद सदस्य तथा माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर कि कुलपति प्रोफेसर वाई विमला को कुलपति बनने पर बधाई दी गई। प्रोफेसर संगीता शुक्ला को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का पुनः कुलपति बनने पर बधाई दी गई।
यह भी पढ़ें : Meerut News : स्टैंड अप इंडिया और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं से खुलेंगे मुस्लिम युवाओं की तरक्की के रास्ते
इस अवसर पर कुलसचिव आदि मौजूद रहे
इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कार्य परिषद सदस्य डॉक्टर हरिभाऊ खांडेकर, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी, डॉक्टर नाजिया तरन्नुम के अलावा ऑनलाइन मोड में जुड़े कार्यपरिषद सदस्य पूर्व न्यायाधीश आरबी मिश्रा, डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल, प्रोफेसर संजय कुमार इंजीनियर मनीष मिश्रा, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता और इंजीनियर प्रवीण पवार आदि मौजूद रहे।
Also Read
16 Jan 2025 12:30 PM
यह परियोजनाएं पहले निर्माण बाधाओं, भूमि अधिग्रहण समस्याओं और कानूनी विवादों के कारण विलंबित हुई थीं। अब इन फ्लैट्स को समयबद्धता के साथ पूरा करने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लंबित कार्य जल्द ही संपन्न हो सके। और पढ़ें