बदलता उत्तर प्रदेश: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने प्राप्त की वर्ल्ड स्तर पर महत्वपूर्ण रैंकिंग, यूपी में दूसरे स्थान पर

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने प्राप्त की वर्ल्ड स्तर पर महत्वपूर्ण रैंकिंग, यूपी में दूसरे स्थान पर
UPT | CCSU, मेरठ को वर्ल्ड स्तर की Webometrics रैंकिंग्स

Jul 24, 2024 17:29

वर्ल्ड स्तर पर 32,000 विश्वविद्यालयों में से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 2876वीं रैंक प्राप्त की है। सीसीएसयू उत्तर प्रदेश की स्टेट फंडेड कैटेगरी यूनिवर्सिटीज में दूसरे स्थान पर है। देश में सीसीएसयू की 139वीं रैंक हैं।

Jul 24, 2024 17:29

Short Highlights
  • विश्व के 32 हजार ​विवि में सीसीएसयू की 2876 वीं रैंक
  • देश के विवि में सीसीएसयू को मिली 139 वीं रैंक
  • वर्ल्ड स्तर की Webometrics रैंकिंग्स में महत्वपूर्ण स्थान  
Meerut CCSU News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ को वर्ल्ड स्तर की Webometrics रैंकिंग्स में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर आज कुलपति कार्यालय के समिति कक्ष में  प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। वर्ल्ड स्तर पर 32,000 विश्वविद्यालयों में से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 2876वीं रैंक प्राप्त की है। सीसीएसयू उत्तर प्रदेश की स्टेट फंडेड कैटेगरी यूनिवर्सिटीज में दूसरे स्थान पर है। देश में सीसीएसयू की 139वीं रैंक हैं।

स्पेन की एक रैंकिंग लैब
Webometrics रैंकिंग्स स्पेन की एक रैंकिंग लैब द्वारा प्रकाशित की जाती हैं। जो ओपन एक्सेस कंटेंट के मूल्यांकन पर आधारित होती हैं। यह रैंकिंग विश्वविद्यालयों की वेबसाइट्स की दृश्यता और उत्कृष्टता और शोध कार्यों को मापती है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट की पहुंच, प्रकाशित कंटेंट की गुणवत्ता, और उसके संदर्भों को यह रैंकिंग प्रणाली मान्यता देती है।

छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और शोध छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के लिए इस प्रकार की रैंकिंग से विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान बढ़ेगी। इससे अन्य अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के साथ सहयोग के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही, विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक विदेशी विद्यार्थी भी आकर्षित होंगें।

ओपन एक्सेस का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के डायरेक्टर रिसर्च प्रोफेसर बीरपाल सिंह ने ओपन एक्सेस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओपन एक्सेस का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। यह न केवल शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को मुफ्त में उच्च गुणवत्ता वाला ज्ञान उपलब्ध कराता है, बल्कि इससे शोध के क्षेत्र में भी नवाचार और विकास को बढ़ावा मिलता है। विश्वविद्यालय में ओपन एक्सेस सामग्री की बढ़ती मात्रा से रैंकिंग में और सुधार होगा ।

विश्वविद्यालय की रैंकिंग और भी बेहतर हो सकती है
आईक्यूएसी के हेड प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने कहा कि ओडीएल शुरू हो जाने के बाद, विश्वविद्यालय की रैंकिंग और भी बेहतर हो सकती है। इससे विश्वविद्यालय की वेबसाइट और ऑनलाइन संसाधनों की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार होगा, जो रैंकिंग में और अधिक उछाल ला सकती है। विश्वविद्यालय का ध्यान अब ओपन एक्सेस सामग्री की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ाने पर होगा, जिससे भविष्य में और भी उत्कृष्ट रैंकिंग प्राप्त हो सके। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभाग के प्रभारी प्रो जे ए सिद्दकी ने Webometrics रैंकिंग प्रणाली में विश्वविद्यालयों को विभिन्न मानदंडों के आधार के बारे में बताया। 

Webometrics में इन मानदंडों के आधार पर रैंकिंग
1.  
विश्वविद्यालय की वेबसाइट की वैश्विक पहुंच और संदर्भों की संख्या।
2. वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट की मात्रा।
3. उच्च गुणवत्ता वाले शोधपत्रों की संख्या और उनके संदर्भ।
4. ओपन एक्सेस रिसर्च पेपर्स की संख्या।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता को  नई दिशा मिलेगी।
इस दौरान प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी एवं प्रेस समिति सदस्य इंजीनियर प्रवीण कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
 

Also Read

गाजियाबाद में तीसरे राउंड में भाजपा के संजीव शर्मा आगे, सपा की साइकिल दूसरे स्थान पर

23 Nov 2024 10:20 AM

गाजियाबाद गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : गाजियाबाद में तीसरे राउंड में भाजपा के संजीव शर्मा आगे, सपा की साइकिल दूसरे स्थान पर

भाजपा के संजीव शर्मा को 13627 मत तीसरे राउंड तक प्राप्त हुए हैं। जब​कि सपा की साइकिल 1885 मतों के साथ दूसरे नंबर पर और पढ़ें