Meerut News : 'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स
UPT | छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

Nov 14, 2024 23:09

SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी।

Nov 14, 2024 23:09

Short Highlights
  • सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में  कार्यशाला आयोजित
  • छात्रों में आर्थिक बचत और निवेश के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम
  • अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट की जानकारी दी  
Meerut News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के प्लेसमेंट सेल द्वारा 'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में निवेश के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें वित्तीय योजनाओं की जानकारी देना था। इसमें संस्थान की विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञ
कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को वित्तीय स्थिरता के लिए इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

बचत की आदत युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने में सहायक
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ.नीरज सिंघल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि निवेश और बचत की आदत युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने में सहायक होती है। हमारे संस्थान का उद्देश्य छात्रों को सिर्फ तकनीकी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि उन्हें आर्थिक दृष्टि से भी सशक्त बनाना है।

विद्यार्थी अपने क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि आर्थिक निर्णयों में भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनें
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. गौरव त्यागी ने कहा, 'यह कार्यशाला छात्रों को निवेश के माध्यम से अपने करियर को नए आयाम देने के लिए प्रेरित करती है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि आर्थिक निर्णयों में भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनें।' इस अवसर पर दिव्या शर्मा, डॉ. पंकज कुमार, राकेश पांडेय, कंचन वर्मा, पियूष बत्रा ,अशोक कुमार सहित संस्थान के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला में विद्यार्थियों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए जरूरी ज्ञान प्रदान किया।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें