बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक सिपाही ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली। गांव औरंगाबाद अहीर के निवासी सिपाही पम्मी यादव प्रेम के नाम पर धोखे का शिकार हो गया।
हनी ट्रैप का शिकार : बुलंदशहर के सिपाही ने गाजियाबाद में खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
Jul 18, 2024 01:39
Jul 18, 2024 01:39
मुरादनगर में ऑन ड्यूटी की आत्महत्या
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद अहीर निवासी पम्मी यादव पुत्र प्रवीन कुमार यादव मुरादनगर थाने में तैनात था। बताया जाता है कि गांव से ड्यूटी के लिए रोजाना आवागमन करता था। बुधवार सुबह पम्मी के परिजनों को मुरादनगर पुलिस ने उसके आत्महत्या करने की जानकारी दी। पम्मी की मुरादनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा के सापेक्ष मुरादनगर नहर के निकट ड्यूटी लगाई थी। ड्यूटी के दौरान ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर पम्मी ने जान दे दी। पम्मी की मौत की खबर से परिवार और गांव में मातम पसरा है। पम्मी अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है, परिवार में आय का स्रोत केवल पम्मी था। उसकी मौत के बाद परिवार के समक्ष जीविका का संकट खड़ा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। गांव के बिल्लू प्रधान ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद गांव औरंगाबाद अहीर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मरने से पहले बोला सिपाही
हनी ट्रैप का शिकार हुए कांस्टेबल पम्मी यादव ने वीडियो बनाकर कहा कि पिछले 2 साल से एक युवती उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इसी दौरान उसका वीडियो बनाया गया और अपनी एक सहेली और एक अमित नाम के युवक के साथ मिलकर लगातार पिछले दो साल से ब्लैकमेल कर रही है। पिछले 2 साल में 6 लाख रुपये वसूल चुकी है। अपनी इज्जत की खातिर पम्मी अपनी पत्नी के जेवर तक बेचकर ब्लैकमेलर युवती को दे चुका है। डैथ डिक्लेरेशन के वायरल वीडियो में सिपाही ने सरकार और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के एसएसपी के निर्देश पर मुरादनगर थाने में हनी ट्रैप गैंग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
Also Read
10 Sep 2024 04:58 PM
पार्षदों ने बीवीजी कंपनी के कूड़ा कलेक्शन अनुबंध और कूड़ा गाड़ियों की संख्या और उनके भुगतान को लेकर सवाल उठाए और हंगामा किया। और पढ़ें