Meerut News : भाभी के अवैध संबंध के चलते देवर की हत्या, दिल्ली से लाकर मेरठ गंगनहर में उतारा मौत के घाट

भाभी के अवैध संबंध के चलते देवर की हत्या, दिल्ली से लाकर मेरठ गंगनहर में उतारा मौत के घाट
UPT | मृतक रवि का फाइल फोटो और हत्यारोपी नीरज

May 18, 2024 21:02

बीते छह मार्च की सुबह सरधना थाना पुलिस को भलसोना गांव के सामने कांवड़ पटरी मार्ग के किनारे एक युवक का शव मिला था। युवक की गर्दन पर...

May 18, 2024 21:02

Short Highlights
  • मेरठ में दो महीना पहले गंगनहर की पटरी पर मिला था शव 
  • .युवक की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
  • .दिल्ली निवासी दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Meerut Crime news : मेरठ में दो महीने पहले थाना सरधना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर युवक की गोली मारकर हत्या के मामले का दिल्ली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला रवि उर्फ सोनू था। रवि की हत्या उसके दो दोस्तों नीरज और नीरज दहिया निवासी जोंधी जिला झज्जर हरियाणा ने शराब पिलाने के बाद की थी। दिल्ली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। 

कांवड़ पटरी मार्ग के किनारे एक युवक का शव
बीते छह मार्च की सुबह सरधना थाना पुलिस को भलसोना गांव के सामने कांवड़ पटरी मार्ग के किनारे एक युवक का शव मिला था। युवक की गर्दन पर निशान थे। तीन गोलियां मारी गई थीं। सरधना पुलिस ने तीन दिन बाद शव का लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया था। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि रवि उर्फ सोनू निवासी नजफगढ़ दिल्ली के दोस्त नीरज दहिया व नीरज सहरावत के उसकी भाभी से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी रवि को होने पर उसने दोनों को भाभी से दूर रहने को कहा था। चार मार्च को नीरज दहिया और नीरज सहरावत उसकी हत्या के इरादे से उत्तराखंड ले गए।

कार में तार से गला दबाने के बाद सड़क किनारे तीन गोलियां मारकर हत्या
वहां पर दोनों को हत्या का मौका नहीं मिला। इसके बाद छह मार्च की सुबह दोनों उसे कांवड़ पटरी मांग पर लेकर पहुंचे। जहां पर कार में तार से गला दबाने के बाद सड़क किनारे तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की बहन ज्योति ने थाना नजफगढ़ में रवि की गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर रवि के शव का फोटो देखा तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद नीरज सहरावत और नीरज दहिया को गिरफ्तार किया गया। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें