कुत्ते ने अपने जबड़े में मासूम का सिर फंसा लिया और उसको लेकर घसीटता रहा। मासूम बच्ची कुत्ते से खुद को बचाने के लिए चिल्लाती रही...
कुत्ते के जबड़े में मासूम : घर के बाहर खेल रही बच्ची पर हमला, सिर में आए 23 टांके
Mar 04, 2024 10:16
Mar 04, 2024 10:16
- मेरठ के गांव अम्हेडा में रविवार की देर शाम की घटना
- खूंखार कुत्ते ने हमला कर तीन साल की बच्ची का सिर फाड़ा
- सिर के हिस्से को जबड़े में फंसाकर घसीटता रहा कुत्ता
मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में राहुल वर्मा एक चिकित्सक के यहां काम करते हैं। उनकी तीन साल की बेटी गुन्नू है। जो महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल रक्षापुरम में प्री नर्सरी में पढ़ती है। परिजनों के मुताबिक रविवार को रात 8 बजे गुन्नू घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने तीन साल की मासूम गुन्नू का सिर को अपने जबड़े में फंसा लिया और घसीटने लगा।
मासूम बच्ची बुरी तरह से लहूलुहान हो गई
बच्ची की चीख सुनकर पड़ोसी जयभगवान वहां पहुंचे। उन्होंने काफी कोशिश के बाद कुत्ते से बच्ची को बचाया। कुत्ते के हमले से मासूम बच्ची बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। उसका सिर कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच लिया था। बच्ची को खून से लथपथ देख परिजनों के होश उड़ गए। उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्ची के सिर में 23 टांके लगाए। परिजन बच्ची को घर ले आए। घटना को लेकर परिजनों में रोष है। वहीं, दूसरी ओर लोगों का कहना है कि आवारा कुत्ता गली का नहीं था। वह देखने में पागल लग रहा था। लोगों का कहना है कि कुछ माह पूर्व भी एक युवक को कुत्ते ने कई जगह काट लिया था। कुत्ता काटने की कई घटनाएं कालोनी में हो चुकी हैं।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें