Kanwar Yatra-2024 : दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 22 जुलाई से भारी वाहनों पर रोक, 29 से पूरा यातायात प्रतिबंधित

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 22 जुलाई से भारी वाहनों पर रोक, 29 से पूरा यातायात प्रतिबंधित
UPT | बैठक करते अफसर।

Jul 05, 2024 01:26

बैठक में कांवड़ियों के डीजे  कांवड़ मार्ग में लगने वाले कैम्प के आयोजकों, ट्रांसपोर्टरों, टोल  संचालकों, मंदिर कमेटी पदाधिकारियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने हेतु एडीजे मेरठ द्वारा निर्देश दिए गए। 

Jul 05, 2024 01:26

Short Highlights
  • कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में पुलिस अधिकारियों की बैठक
  • मेरठ में 12 जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी
  • शिवरात्रि से 12 दिन पहले डायवर्ट किया जाएगा हाईवे पर ट्रैफिक
Meerut News : आगामी कांवड़ यात्रा-2024 के मददेनजर मेरठ में एडीजे मेरठ जोन मेरठ की अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय/अंतरजनपदीय समन्वय बैठक आगामी कांवड़ यात्रा-2024 को लेकर हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 22 जुलाई से भारी वाहनों पर रोक लगा दी जाए। इसके बाद 29 जुलाई से हाईवे पर दोनों तरफ यातायात पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया जाएगा। 

अफसरों ने की बैठक 
आज बैठक में मेरठ एडीजे डीके ठाकुर, मेरठ आईजी नचिकेता झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेरठ एसएसपी विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद हरिद्वार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद देहरादून अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट गाजियाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद सहारनपुर, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मुजफ्फरनगर, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद शामली, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बिजनौर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बागपत, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बुलन्दशहर शामिल हुए। 

ट्रैफिक रूट डायवर्जन के संबंध में चर्चा
इस दौरान ट्रैफिक रूट डायवर्जन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। साथ ही कांवड़ियों की भारी संख्या के मद्देनजर गाजियाबाद से हरिद्वार तक आपसी समन्वय के लिए कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में कांवड़ियों के डीजे  कांवड़ मार्ग में लगने वाले कैम्प के आयोजकों, ट्रांसपोर्टरों, टोल  संचालकों, मंदिर कमेटी पदाधिकारियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने हेतु एडीजे मेरठ द्वारा निर्देश दिए गए। 

सावन की शिवरात्रि से 12 दिन पहले ट्रैफिक डायवर्जन लागू 
कांवड़ यात्रा को लेकर 22 जुलाई की रात 12 बजे से कांवड़़ यात्रा के चलते गाजियाबाद से मेरठ मुजफ्फरनगर तक नेशनल हाईवे 58 पर भारी वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया है। गंग नहर पटरी मार्ग पर किसी भी प्रकार का कोई वाहन नहीं चलेगा। 27 से हाईवे को वनवे किया जाएगा। जिसमें एक तरफ शिव भक्त चलेंगे दूसरी साइड में हल्के वाहन चलेंगे। 29 जुलाई की रात 12:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों को हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस दौरान सीएनजी और पेट्रोल पंप पर पांच दिन का स्टॉक रखना होगा। 

Also Read

कृषि भूमि अधिग्रहण की सीमा बढ़ाने की तैयारी, विकास परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार

7 Jul 2024 07:16 PM

गौतमबुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर के लिए बड़ी खबर : कृषि भूमि अधिग्रहण की सीमा बढ़ाने की तैयारी, विकास परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार

राज्य मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार इस जिले में औद्योगीकरण के लिए कृषि भूमि अधिग्रहण की वर्तमान अधिकतम सीमा को बढ़ाने पर विचार कर रही है। और पढ़ें