Murder in Meerut : दो बीघा जमीन के लिए बड़े भाई ने धारदार हथियार से काटकर कर दी छोटे भाई की हत्या

दो बीघा जमीन के लिए बड़े भाई ने धारदार हथियार से काटकर कर दी छोटे भाई की हत्या
UPT | मेरठ।

Sep 11, 2024 23:54

बड़े भाई धारदार हथियार से छोटे भाई की हत्या कर उसको मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव में आई मां को भी आरोपी ने मार-पीटकर घायल कर दिया। भाई की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। 

Sep 11, 2024 23:54

Meerut News : मेरठ में जमीन के विवाद में एक बार फिर से भाई ने भाई की हत्या कर दी। बता दें पश्चिम यूपी में जमीन विवाद में हत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में बड़े भाई ने दो बीघा जमीन के विवाद में छोटे भाई की दिन निकलते ही जान ले ली। बड़े भाई धारदार हथियार से छोटे भाई की हत्या कर उसको मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव में आई मां को भी आरोपी ने मार-पीटकर घायल कर दिया। भाई की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। 

उसकी नजर मां की जमीन पर थी
दौराला नगर पंचायत वार्ड दो में रहने वाली गीता के तीन बेटे हैं। जिनके नाम मोहित, सूरज और विनीत हैं। बेटे सूरज ने बताया कि तीनों भाइयों से अलग मां के नाम भी जमीन है। उसने अपनी जमीन बेच दी है। अब उसकी नजर मां की जमीन पर थी। मोहित की नजर अब विनीत की जमीन पर थी। विनीत तीनों भाइयों में सबसे छोटा है। विनीत और मां एक कमरे में सो रहे थे। इसी बीच करीब एक बजे रात में ​मोहित को भागते हुए सूरज ने देखा। मोहित ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी और अब वो मां के हिस्से की जमीन बेचना चाहता था। लगातार वो मां की जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। 

भाइयों को दे चुका था कई बार धमकी
आरोप है कि मोहित भाइयों को कई बार धमकी दे चुका था। इस चक्कर में उसने छोटे भाई विनीत को कई बार मारा भी था। रात में विनीत के कमरे से मोहित को भागते हुए देखा उसके हाथ में धारदार हथियार था। जो कि खून से सना हुआ था। 

मां बचाने को दौड़ी तो उसको भी मारा
भाई मोहित के सिर पर खून सवार था। मां विनीत को बचाने के लिए बीच में आई तो आरोपी ने उसको भी मारपीटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। 

Also Read

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा- इंडिया गठबंधन की कलई खुल गई  

15 Jan 2025 02:13 PM

गौतमबुद्ध नगर मिल्कीपुर सीट पर बंपर जीत दर्ज करेगी भाजपा : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा- इंडिया गठबंधन की कलई खुल गई  

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नोएडा में मिल्कीपुर उपचुनाव पर भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा इस बार बंपर वोटों से यह सीट जीतेगी। उन्होंने विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे प्रचार तक सीमित बताया और कहा कि उनकी सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। और पढ़ें