पहले बड़ौत डिपो की बस बड़ौत से बिनौली, सरधना, दौराला, लावड़, मसूरी, मवाना होकर हस्तिनापुर तक चलती थी। इस सेवा को कोरोना काल में बंद कर दिया था। परिवहन निगम फिर से इस मार्ग पर बस सेवा का बहाल करने की योजना
Meerut News : रोडवेज बस सेवा से जुड़ेगा मेरठ का हर गांव, लावड़ से फलावदा तक बस संचालन
Nov 15, 2024 10:05
Nov 15, 2024 10:05
- परिवहन निगम की हर गांव रोडवेज बस सेवा योजना
- विभागीय अधिकारी कर रहे नए मार्गों का सर्वे
- कस्बों के अलावा बड़ी ग्राम पंचायत तक चलेगी रोडवेज बस
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे हो रहा है। जिससे कि जनपद की सभी छोटी बड़ी ग्राम पंचायतों से रोडवेज की सीधी बसें मुख्यालय तक चलाई जा सके। इन मार्गों पड़ने वाले अन्य ग्रामों के ग्रामीण भी रोडवेज बस सेवा का लाभ मिलेगा। मेरठ से वाया लावड़ होकर फलावदा तक रोडवेज बस चलाने की योजना है। इस बस के चलने से सौफीपुर, देदुवा, मीठेपुर, लावड़, महलका के ग्रामीणों को रोडवेज बस का लाभ मिलेगा। मेरठ से वाया लावड़, मसूरी, मवाना, सनौता, फलावदा से भी बस चलाने की योजना है।
बड़ौत-हस्तिनापुर रोडवेज बस सेवा बहाल
पहले बड़ौत डिपो की बस बड़ौत से बिनौली, सरधना, दौराला, लावड़, मसूरी, मवाना होकर हस्तिनापुर तक चलती थी। इस सेवा को कोरोना काल में बंद कर दिया था। परिवहन निगम फिर से इस मार्ग पर बस सेवा का बहाल करने की योजना बना रहे हैं।
मेरठ डिपो के एआरएम विपिन अग्रवाल ने बताया कि जनपद के देहात के सभी बड़े ग्रामों को रोडवेज बस सेवा से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ सकें।