किसान से दाखिल-खारिज के लिए मांगी जा रही थी रिश्वत : मेरठ मवाना तहसील में पहुंचकर किया आत्महत्या का प्रयास

मेरठ मवाना तहसील में पहुंचकर किया आत्महत्या का प्रयास
UPT | मेरठ मवाना तहसील में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करता किसान।

Sep 05, 2024 21:15

एसडीएम के सामने हाथ जोड़े और दाखिल-खारिज कराने को कहा। आरोप है कि एसडीएम ने उसकी नहीं सुनी। किसान सबके सामने हाथ जोड़कर रोने लगा। 

Sep 05, 2024 21:15

Short Highlights
  • किसान के हाथ से पेट्रोल की कैन छुड़ाकर उसे बचाया 
  • जमीन की दाखिल खारिज करने के नाम पर मांगी जा रही थी रिश्वत
  • एसडीएम के सामने हाथ जोड़ने पर भी नहीं हुआ किसान का काम 
Meerut News : मेरठ मवाना तहसील में एक किसान ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। तहसील में मौजूद लोगों ने दौड़कर किसान के हाथ से पेट्रोल की कैन छींनी और उसको बचाया। आत्मदाह करने वाला किसान इलम सिंह दरियापुर गांव से आया था।

किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल की कैन पलट ली
किसान इलम सिंह अपने साथ पेट्रोल की कैन लेकर मवाना तहसील पहुंचा था। जहां पर पहुंचकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल की कैन पलट ली। इस दौरान तहसील परिसर में मौजूद लोगों दौड़कर किसान के हाथों से पेट्रोल की कैन छीन ली। इसके बाद किसान की जेब से माचिस निकाल ली। 

दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे तहसील में रिश्वत मांगी जा रही
किसान इलम सिंह ने बताया कि जमीन के दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे तहसील में रिश्वत मांगी जा रही है। उसने बताया कि वो जमीन की दाखिल खारिज के लिए भटक रहा है। तहसील में उसकी जमीन का दाखिल खारिज का काम अटका हुआ है। किसान ने कहा कि उससे रिश्वत मांगी जा रही है।

दाखिल खारिज कराने के लिए वो पिछले कई महीने से भटक रहा
पीड़ित किसान ने रोते हुए कहा उसकी जमीन का बैनामा हो गया है। अब तहसील में दाखिल खारिज नहीं हो रहा। दाखिल खारिज कराने के लिए वो पिछले कई महीने से भटक रहा है। आज उसने एसडीएम के सामने हाथ जोड़े और दाखिल खारिज कराने को कहा। आरोप है कि एसडीएम ने उसकी नहीं सुनी। किसान सबके सामने हाथ जोड़कर रोने लगा। 

खसरा, खतौनी में जमीन गलत चढ़ा दी गई
पीड़ित किसान इलम सिंह ने कहा पहले उसकी खसरा, खतौनी में जमीन गलत चढ़ा दी गई। अब दाखिल, खारिज नहीं कर रहे है। किसान ने कहा कि एसडीएम ने कहा था काम हो जाएगा लेकिन अब तक काम नहीं हुआ। 

Also Read

रील बनाकर कर रहे थे महिलाओं का अपमान

13 Sep 2024 01:41 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा पुलिस ने शेर और चीता को दबोचा : रील बनाकर कर रहे थे महिलाओं का अपमान

नोएडा में थाना सेक्टर-63 पुलिस हिरासत में एक कंटेंट क्रिएटर और उसके साथी ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो में रील के बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना बज... और पढ़ें