एसडीएम के सामने हाथ जोड़े और दाखिल-खारिज कराने को कहा। आरोप है कि एसडीएम ने उसकी नहीं सुनी। किसान सबके सामने हाथ जोड़कर रोने लगा।
किसान से दाखिल-खारिज के लिए मांगी जा रही थी रिश्वत : मेरठ मवाना तहसील में पहुंचकर किया आत्महत्या का प्रयास
Sep 05, 2024 21:15
Sep 05, 2024 21:15
- किसान के हाथ से पेट्रोल की कैन छुड़ाकर उसे बचाया
- जमीन की दाखिल खारिज करने के नाम पर मांगी जा रही थी रिश्वत
- एसडीएम के सामने हाथ जोड़ने पर भी नहीं हुआ किसान का काम
किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल की कैन पलट ली
किसान इलम सिंह अपने साथ पेट्रोल की कैन लेकर मवाना तहसील पहुंचा था। जहां पर पहुंचकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल की कैन पलट ली। इस दौरान तहसील परिसर में मौजूद लोगों दौड़कर किसान के हाथों से पेट्रोल की कैन छीन ली। इसके बाद किसान की जेब से माचिस निकाल ली।
दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे तहसील में रिश्वत मांगी जा रही
किसान इलम सिंह ने बताया कि जमीन के दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे तहसील में रिश्वत मांगी जा रही है। उसने बताया कि वो जमीन की दाखिल खारिज के लिए भटक रहा है। तहसील में उसकी जमीन का दाखिल खारिज का काम अटका हुआ है। किसान ने कहा कि उससे रिश्वत मांगी जा रही है।
दाखिल खारिज कराने के लिए वो पिछले कई महीने से भटक रहा
पीड़ित किसान ने रोते हुए कहा उसकी जमीन का बैनामा हो गया है। अब तहसील में दाखिल खारिज नहीं हो रहा। दाखिल खारिज कराने के लिए वो पिछले कई महीने से भटक रहा है। आज उसने एसडीएम के सामने हाथ जोड़े और दाखिल खारिज कराने को कहा। आरोप है कि एसडीएम ने उसकी नहीं सुनी। किसान सबके सामने हाथ जोड़कर रोने लगा।
खसरा, खतौनी में जमीन गलत चढ़ा दी गई
पीड़ित किसान इलम सिंह ने कहा पहले उसकी खसरा, खतौनी में जमीन गलत चढ़ा दी गई। अब दाखिल, खारिज नहीं कर रहे है। किसान ने कहा कि एसडीएम ने कहा था काम हो जाएगा लेकिन अब तक काम नहीं हुआ।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें