किसान रामचंद्र ने बताया कि यदि हमारी समस्या का समाधान जल्द नहीं होता है तो जल्द ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी बुलाएंगे। डीएम कार्यालय और कमिश्नरी पर ट्रैक्टर के साथ कमिश्नरी का घेराव करेंगे।
गंगा एक्सप्रेसवे : औद्योगिक गलियारे के विरोध में धरने पर किसान
Nov 05, 2024 10:54
Nov 05, 2024 10:54
- कमिश्नरी का घेराव करने की दी चेतावनी
- प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू
- किसी भी हालत में जमीन नहीं देने की घोषणा
यूपीडा विकसित कर रहा गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा
खरखौदा, बिजौली के किसानों से करीब 200 हेक्टेयर जमीन लेकर यूपीडा ने गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने का कार्य शुरू किया है। यूपीडा ने गलियारे के लिए जिला प्रशासन से 300 हेक्टेयर जमीन की डिमांड की है। उक्त 300 हेक्टेयर जमीन खड़खड़ी, गोविंदपुर, छतरी और खरखौदा माजरा की जमीन चिह्नित की है। जमीन का अधिग्रहण के लिए लेखपाल, कानूनगो व तहसीलदार ने तीन माह से किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने। किसानों ने चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन उनके साथ जबर्दस्ती करेगा तो आंदोलन करेंगे।
किसानों ने कहा कि जमीन से उनका परिवार चलता है
किसानों की छतरी गांव में पंचायत हुई। इसके बाद गांव के मोड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि जमीन से उनका परिवार चलता है। वे कैसे जमीन दें। शासन इस विषय पर कोई निस्तारण न होने पर किसानों ने जल्द ही एक बड़ी पंचायत करने का एलान भी किया है। किसान समिति के अध्यक्ष मामचंद नगर ने बताया कि चारों गांव के किसान अपनी उपजाऊ जमीन देना नहीं चाहते हैं।
राकेश टिकैत को बुलाएंगे
किसान रामचंद्र ने बताया कि यदि हमारी समस्या का समाधान जल्द नहीं होता है तो जल्द ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी बुलाएंगे। डीएम कार्यालय और कमिश्नरी पर ट्रैक्टर के साथ कमिश्नरी का घेराव करेंगे। धरने पर सदर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को समझाने का प्रयास कियाए लेकिन किसानों ने एक न सुनी।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें