टोल प्लाजा पर खत्म होगा फास्टैग सिस्टम : सैटेलाइट सिस्टम से कटेगा टोल, जानिए क्या है नए जमाने की टोल तकनीक 'GNSS'

सैटेलाइट सिस्टम से कटेगा टोल, जानिए क्या है नए जमाने की टोल तकनीक 'GNSS'
UPT | टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए टोल टैक्स कटना अब पुरानी और गुजरे जमाने की बात

Sep 01, 2024 22:25

इसी के साथ ही ये पारंपरिक टोल बूथों को खत्म कर देगा। जिससे टोल पर लगने वाली वाहनों की लंबी लाइनों से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। ड्राइवरों के लिए ये सुविधाजनक होगा।

Sep 01, 2024 22:25

Short Highlights
  • जल्द ही बदलेगा फास्टैग से टोल टैक्स वसूली का तरीका 
  • ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम तकनीक है सबसे तेज 
  • नई तकनीक से टोल प्लाजा पर नहीं मिलेगी वाहनों की भीड़ 
Toll Plaza FASTag :  टोल प्लाजा पर फास्टैग के जरिए टोल टैक्स कटना अब पुरानी और गुजरे जमाने की बात होने वाली है। अब नई टैक्नॉलाजी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) से टोल प्लाजा पर टोल की वसूली की जाएगी। टोल प्लाजा पर ये एक नए युग की टेक्नोलॉजी की शुरूआत हैं। 

नई टेक्नॉलाजी लागू करने की पहल शुरू हो चुकी
एडवांस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी काफी समय पहले कर चुके हैं। टोल प्लाजा पर नई टेक्नॉलाजी लागू करने की पहल शुरू हो चुकी है। कुछ टोल प्लाजा पर टेस्टिंग जारी है। जल्द ही GNSS सिस्टम देश के सभी टोल प्लाजा पर लागू हो जाएगा। इसके लागू होते ही पुराने तरीके से टोल संग्रह प्रणाली पूरी तरह से खत्म की जाएगी। 

ऐसे काम करता है GNSS 
GNSS एक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम पर आधारित है। GNSS सिस्टम FASTag (फास्टैग) से अलग होगा। यह सैटेलाइट-आधारित यूनिट के साथ आएगा। जो गाडियों में लगाया जाएगा। यह संबंधित अधिकारियों को टोल हाईवे का उपयोग करना शुरू करने पर कारों को ट्रैक करने की अनुमति देगा। वाहन टोल वाली सड़क से बाहर निकलता है, तो सिस्टम टोल सड़क के वास्तविक उपयोग की गणना करेगा। इसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से एक सटीक राशि काट लेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि यात्री सिर्फ टोल हाईवे पर तय की गई दूरी के लिए भुगतान करेेगा। 

FASTag की तुलना में GNSS का लाभ 
आगामी टोल संग्रह प्रणाली ग्राहकों को टोल सड़क के इस्तेमाल के लिए शुद्ध राशि का भुगतान करने की अनुमति देगी। उपभोक्ता हर यात्रा पर अच्छी खासी रकम बचा सकेंगे। इसी के साथ ही ये पारंपरिक टोल बूथों को खत्म कर देगा। जिससे टोल पर लगने वाली वाहनों की लंबी लाइनों से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। ड्राइवरों के लिए ये सुविधाजनक होगा।

इन राजमार्गों पर चल रहा परीक्षण 
अभी इसको यूपी में लागू होने में कुछ समय लगेगा। इसका परीक्षण दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर जारी है। जिसमें कर्नाटक में बंगलूरू-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-275), हरियाणा में पानीपत-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709) शामिल हैं। शीर्ष अधिकारी से हरी झंडी मिलने के बाद, नया टोल संग्रह प्रणाली को यूपी के सभी टोल प्लाजाओं पर लागू किया जाएगा। 

Also Read

मेरठ, दिल्ली-NCR में बारिश, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भीषण वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

18 Sep 2024 09:03 PM

मेरठ Weather Update : मेरठ, दिल्ली-NCR में बारिश, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भीषण वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

दूसरी तरफ जलभराव से हालात काफी खराब हैं। मेरठ में जलभराव के चलते मोहल्लों में घरों तक पानी घुस गया है। सुबह से हो रही बारिश rain के चलते मोहल्ले तालाब बन चुके हैं।   और पढ़ें