थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 25 सितंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 साल की किशोरी व 11 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना मिली थी।
Meerut News : किशोरी ने बताई हैवान पिता की करतूत, रिश्तेदार ने भी की हैवानियत, पुलिस अधिकारी रह गए दंग
Sep 29, 2024 19:52
Sep 29, 2024 19:52
- सरधना थाना क्षेत्र में कलयुगी पिता ने कलंकित किया रिश्ता
- आठ माह से रौंद रहा था अपनी किशोरी बेटी की अस्मत
- रिश्तेदारों को बताई घटना को उसने भी नहीं बक्शा
पिता ने अपने खून के रिश्ते को कलंकित किया
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने अपने खून के रिश्ते को कलंकित किया। आरोपी पिछले आठ माह से अपनी किशोरी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। पिता की दरिंदगी से बचने के लिए उसने मामले की जानकारी अपने रिश्तेदार युवक को बताई। लेकिन रिश्तेदार युवक ने किशोरी का यौन शोषण किया। आरोपी रिश्तेदार घटना को सार्वजनिक करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा।
पिता ने दोनों बच्चों के अपहरण का आरोप लगाया
तीन दिन पहले किशोरी अपने भाई को लेकर पिता की हैवानियत से बचने के लिए रिश्तेदार युवक के पास चली गई। जिसमें किशोरी के पिता ने दोनों बच्चों के अपहरण का आरोप लगा थाने में तहरीर दे दी।
पुलिस को पिता व रिश्तेदार की हैवानियत बयान की
पुलिस ने जब दोनों को सकुशल बरामद कर उनसे पूछताछ की तो सनसनीखेज मामला सामने आया। पीड़ित किशोरी ने पुलिस को पिता व रिश्तेदार की हैवानियत बयान की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 25 सितंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 साल की किशोरी व 11 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना मिली थी। अगले दिन पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। जिसके बाद किशोरी से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिसमें पता चला कि एक हैवान पिता अपनी पुत्री को हवस का शिकार बना रहा था।
पिता को बिना बताए वह प्रेमी के साथ अपने छोटे भाई को लेकर चली गई। जिसके बाद आरोपी पिता ने अपहरण का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read
15 Oct 2024 05:34 PM
त्योहारी सीजन में आमतौर पर रियल एस्टेट बाजार में खूब बिक्री होती है, लेकिन इस साल की त्योहारी तिमाही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मकानों की बिक्री में कमी आने की आशंका जताई जा रही है। और पढ़ें