मेरठ में पुलिस मुठभेड़ : किठौर के ललियाना में फायरिंग के आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली

किठौर के ललियाना में फायरिंग के आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली
UPT | मेरठ में किठौर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल ललियाना गांव में फायरिंग का आरोपी।

Jan 24, 2025 09:22

पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो अभियुक्तगण पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

Jan 24, 2025 09:22

Short Highlights
  • कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद 
  • ललियाना गांव में की थी 100 राउंड फायरिंग 
  • आठ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
Meerut Police Encounter : थाना किठौर पुलिस ने ग्राम ललियाना में फायरिंग व मारपीट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर घायल/गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस बरामद हुआ है। 

वादी को जान से मारने की धमकी
दिनांक 23 जनवरी 2025 को उजैर अहमद पुत्र रियाज अहमद नि0 ग्राम ललियाना थाना किठौर मेरठ की तहरीर पर आठ आरोपियों सद्दाम, अकील, जफर पुत्रगण आकिल, दानिश उर्फ दाउद पुत्र महबूब, वसीम पुत्र इसरार,वहाब पुत्र फैजुल हसन, वसीम पुत्र अब्दुल खालिक उर्फ भुल्लन और राशिद पुत्र अब्बास समस्त नि0गण ग्राम ललियाना मेरठ व कुछ अन्य अज्ञात द्वारा जान से मारने की नीयत से वादी के ऊपर गोली चलाना, जिससे वादी का बाल-बाल बच जाना व वादी के भतीजे अयान उम्र करीब 13 वर्ष को गोली लग जाना तथा वादी के साथ लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से मारपीट करना एवं वादी को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 

प्रभारी निरीक्षक किठौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई
प्रभारी निरीक्षक किठौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ललियाना गांव में फायरिंग व मारपीट की घटना के आरोपी शांहजहापुर से महलवाला वाली रोड पर आम के बाग में छिपे हुए है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आम के बाग की घेराबन्दी की गयी तो आम के बाग के छिपे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किये गये।

आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो अभियुक्तगण पैर में गोली लगने से घायल
पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो अभियुक्तगण पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम वसीम पुत्र इसरार और वासिद पुत्र राशिद निवासीगण ग्राम ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ हैं। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से सम्बन्धित अभियुक्त राशिद पुत्र अब्बास नि0 ग्राम ललिायाना थाना किठौर मेरठ को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Also Read

गाजियाबाद महानगर में चलेगा नशे के खिलाफ अभियान

24 Jan 2025 04:15 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद महानगर में चलेगा नशे के खिलाफ अभियान

जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्ण रूप से विराम लगाये जाने का कार्य किया जाए। और पढ़ें