उन्होंने बताया कि इसके लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। बीते साल गोवा, बेंगलुरु समेत चार शहरों के लिए बड़ी व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू होनी थी। लेकिन एयरपोर्ट अथारिटी से इसके लिए अनुमति नहीं मिली थी।
बदलता उत्तर प्रदेश : हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होगी कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा के लिए कामर्शियल उड़ान
Jan 24, 2025 14:58
Jan 24, 2025 14:58
- एक मार्च से तीनों शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
- हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से अभी छोटी उड़ानें
- तीनों शहरों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग
हिंडन एयरपोर्ट से जिन शहरों के लिए फ्लाइट जाएगी
हिंडन एयरपोर्ट से जिन शहरों के लिए फ्लाइट जाएगी। वहां से वापसी में भी हिंडन के लिए उड़ान होगी। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से अभी नादेड़, आदमपुर, बठिंडा, लुधियाना और किशनगढ़ के लिए छोटी उड़ान संचालित की जा रही हैं।
1 मार्च 2025 से उड़ान होगी शुरू
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अन्य शहरों के लिए फ्लाइट की तैयारी है। पिछले एक साल से इन शहरों के लिए फ्लाइट की मांग हो रही थी। अब तीनों शहरों के लिए उड़ान की अनुमति मिली है। जिसकी सारी तैयारी के बाद टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। इन तीन शहरों के लिए बड़ी उड़ान की अनुमति मिलने से लोगों को सुविधा होगी।
गोवा घूमने जाने वालों को राहत
गाजियाबाद से फ्लाइट शुरू होने से गोवा घूमने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि नोएडा में बड़ी आइटी कंपनियां हैं। जो कि बड़ी संख्या में अभी लोगों को गोवा जाने के लिए दिल्ली से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट लेनी पड़ती थी। लेकिन अब हिंडन एयरपोर्ट से सीधे बेंगलुरु जाना लोगों के लिए आसान होगा।
कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा के लिए बुकिंग
हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ान की अनुमति मिली है। इसके चलते 1 मार्च 2025 से इन तीनों शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। बीते साल गोवा, बेंगलुरु समेत चार शहरों के लिए बड़ी व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू होनी थी। लेकिन एयरपोर्ट अथारिटी से इसके लिए अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन अब इन तीनों शहरों के लिए उड़ान की अनुमति मिला गई है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Also Read
24 Jan 2025 05:30 PM
उचित अवसर देखकर अनुज व हरविन्दर ने घर के अन्दर घुसकर ऊपर जाकर सोहनवीरी की 315 बोर के तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। और पढ़ें