प्रशिक्षण उपरान्त पराविधिक स्वयं सेवकों को किस प्रकार कार्य करना है एवं न्याय चला निर्धन के द्वारा मिशन को किस प्रकार पूर्ण करना है आदि के बारे में भी अवगत कराया गया है।
न्याय चला निर्धन के द्वार : मेरठ में चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, जानें क्या है इसका उद्देश्य
Sep 10, 2024 23:03
Sep 10, 2024 23:03
- जिला न्यायाधीश ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
- पराविधिक स्वयं सेवकों को देंगे कानून की जानकारी
- इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम में न्यायाधीश देंगे कानून का ज्ञान
चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम
अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्यालय स्तर एवं तहसील स्तर पर नियुक्त पराविधिक स्वंय सेवकों एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
10 सितंबर से दिनांक 13 सितंबर 2024 तक
उन्होंने बताया कि पराविधिक स्वंय सेवकों को दिनांक 09 सितंबर 2024 को एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण तथा दिनांक 10 सितंबर से दिनांक 13 सितंबर 2024 तक चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीचंद्र प्रकाश तिवारी प्रभारी जिला न्यायाधीश/अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय संख्या एक मेरठ द्वारा किया गया।
पराविधिक स्वयं सेवकों को किस प्रकार कार्य करना है
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पराविधिक स्वयं सेवकों को ब्रजेश मणि त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय संख्या-09 मेरठ, आलोक त्रिवेदी विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) मेरठ तथा पवन कुमार शुक्ला विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) न्यायालय संख्या दो मेरठ द्वारा अवगत कराया गया। प्रशिक्षण उपरान्त पराविधिक स्वयं सेवकों को किस प्रकार कार्य करना है एवं न्याय चला निर्धन के द्वारा मिशन को किस प्रकार पूर्ण करना है आदि के बारे में भी अवगत कराया गया है।
Also Read
15 Jan 2025 09:41 AM
गणेशपुर स्थित कैन पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी और पढ़ें