ऑथर Jyoti Karki

Bulandshahr News : अचानक आया सीबीएसई का रिज़ल्ट, गरिमा और वंदना ने जिले में टॉप किया

अचानक आया सीबीएसई का रिज़ल्ट, गरिमा और वंदना ने जिले में टॉप किया
UPT | सीबीएसई 10वीं और 12वीं में जिले की टॉपर गरिमा और वंदना।

May 13, 2024 17:39

सीबीएसई के नतीजों में एक बार फिर मेधार्थियों ने कीर्तिमान स्थापित किया। जिले का 12वीं का परिणाम 96.5 प्रतिशत रहा। इसमें डीपीएस की गरिमा और वंदना ने 98.4 प्रतिशत, रैनेसा स्कूल के सार्थक सिंह...

May 13, 2024 17:39

Bulandshahr News : सीबीएसई के नतीजों में एक बार फिर मेधार्थियों ने कीर्तिमान स्थापित किया। जिले का 12वीं का परिणाम 96.5 प्रतिशत रहा। इसमें डीपीएस की गरिमा और वंदना ने 98.4 प्रतिशत, रैनेसा स्कूल के सार्थक सिंह ने 98 प्रतिशत और डीपीएस के अभिनव ने 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। जबकि 10वीं का परिणाम 96.98 प्रतिशत रहा है। इसमें रैनेसा स्कूल के भव्य ने 99.4 प्रतिशत, डीपीएस के हर्षित अग्रवाल ने 99.2 प्रतिशत, वैशाली गर्ग ने 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित करके नाम रोशन किया है।

रिजल्ट आते ही स्कूलों में जुटे विद्यार्थी
सोमवार को बिना पूर्व सूचना के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। 11 बजे रिजल्ट आते ही परीक्षार्थी इसे देखने में जुट गए। निजी स्कूलों में भी वेबसाइट से परिणाम निकाले जाने लगे। लगभग एक घंटे बाद 10वीं का परिणाम जारी होने की सूचना मिली। बोर्ड की ओर से यह परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया। नतीजों की तस्वीर साफ होते ही स्कूलों में जश्न शुरू हो गया। मेधावियों की सफलता पर शिक्षक बधाई देने लगे। सहपाठी भी एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर अंकों का पता करते रहे। अभिभावक भी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों की सफलता पर खुशी जताई। मेधावियों ने भी सफलता का राज साझा कर अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्यों ने मेधावियों को शुभकामनाएं दीं।
 
इतने विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए
सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। हिंदी विषय की बड़ी परीक्षा के साथ 19 फरवरी से जिले में 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आगाज हुआ था। जिले में 10वीं की परीक्षा के लिए 9987 और 12वीं की परीक्षा के लिए 8300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 25 केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त हुई। जबकि 12वीं की परीक्षा अप्रैल में समाप्त हुई थी। एक-डेढ़ माह बाद परीक्षा परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया।

Also Read

मेरठ में कसाई से छूटी भैंस ने सड़क पर मचाया उत्पात, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े; मची भगदड़

6 Jan 2025 09:56 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में कसाई से छूटी भैंस ने सड़क पर मचाया उत्पात, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े; मची भगदड़

भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी। और पढ़ें