नोएडा से जल्द शुरू होंगी एसी वॉल्वो बसें : अयोध्या-वाराणसी-लखनऊ जैसे शहरों के लिए मिलेगी सीधी लग्जरी सेवा, अब नहीं जाना पड़ेगा कौशांबी या आनंद विहार

अयोध्या-वाराणसी-लखनऊ जैसे शहरों के लिए मिलेगी सीधी लग्जरी सेवा, अब नहीं जाना पड़ेगा कौशांबी या आनंद विहार
UPT | symbolic

Oct 03, 2024 14:33

नोएडा के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से नोएडा के मोरना स्थित सेक्टर-35 रोडवेज डिपो से जल्द ही 50 नई एसी वॉल्वो बसों की सेवा शुरू की जाएगी।

Oct 03, 2024 14:33

Noida News : नोएडा के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से नोएडा के मोरना स्थित सेक्टर-35 रोडवेज डिपो से जल्द ही 50 नई एसी वॉल्वो बसों की सेवा शुरू की जाएगी। इन बसों में यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही 12 स्लीपर बसों का संचालन भी किया जाएगा, जिनमें से छह एसी स्लीपर और बाकी साधारण स्लीपर होंगी। इस नई सेवा के शुरू होने से नोएडा से सफर करना न केवल आरामदायक होगा, बल्कि यात्रियों के पास अधिक विकल्प भी होंगे। यह सेवा मार्च 2025 से पहले शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया भी यूपी के घर में नहीं आएंगे : केजरीवाल के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम भी शिफ्ट होंगे, जानें नया पता

किराया निर्धारण और रूट चार्ट तैयार
नोएडा क्षेत्रीय परिवहन प्रबंधक मनोज कुमार के अनुसार, नई एसी वॉल्वो बसों के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक इन बसों के किराए का निर्धारण नहीं हुआ है। जैसे ही बसों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, किराया तय किया जाएगा। यह सेवा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभदायक होगी जो देर रात तक सफर करने की योजना बनाते हैं। प्रबंधक ने बताया कि रात 10 बजे के बाद भी अगर 10 या उससे अधिक यात्री किसी रूट पर सफर करने के लिए डिपो पहुंचते हैं, तो उनके लिए बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यात्रियों को समय की पाबंदी से निजात मिलेगी और वे सुविधा अनुसार यात्रा कर सकेंगे।



इन प्रमुख शहरों के लिए होगी वॉल्वो बस सेवा
नई वॉल्वो बसें नोएडा से कई प्रमुख शहरों के लिए संचालित की जाएंगी, जिनमें हरिद्वार, ऋषिकेश, बरेली, देहरादून, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ शामिल हैं। इसके साथ ही, नोएडा से लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज के लिए स्लीपर बसें भी शुरू की जाएंगी। अब तक इन शहरों के लिए यात्रियों को नोएडा से कोई सीधी बस सेवा नहीं मिल पाती थी, जिस कारण उन्हें कौशांबी, आनंद विहार या कश्मीरी गेट बस अड्डे जाना पड़ता था। इस नई बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सीधे नोएडा से इन शहरों के लिए बसें मिल सकेंगी, जिससे उनका समय और ऊर्जा बचेगी।

ये भी पढ़ें : केजरीवाल का नया पता फाइनल : कल सीएम आवास छोड़ेंगे, गाजियाबाद में कौशाम्बी वाले घर नहीं लौटेंगे, अब ये होगा ठिकाना...

कार्यशाला का विस्तार और बसों की मरम्मत
नई वॉल्वो बसों के संचालन को सफल बनाने के लिए नोएडा डिपो में वॉल्वो बसों की मरम्मत और देखभाल के लिए कार्यशाला का विस्तार भी किया जा रहा है। इस सेवा के शुरू होने से नोएडा के यात्रियों को अत्याधुनिक और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, स्लीपर बसों के संचालन से लंबे रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को और अधिक सहूलियत होगी।

Also Read

रैली के माध्यम से दिया संचारी रोगों के प्रति जागरूकता का संदेश

3 Oct 2024 04:39 PM

गाजियाबाद संचारी रोग नियंत्रण अभियान : रैली के माध्यम से दिया संचारी रोगों के प्रति जागरूकता का संदेश

सिविल डिफेन्स के कैडेडस एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विधायक ने जनपद में वैक्टर जनित रोगों विशेषकर डेंगू की रोकथाम हेतु सजग रहने की सलाह दी और पढ़ें