नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह...
बदलता उत्तर प्रदेश : नोएडा एयरपोर्ट में कार्गो ट्रक के लिए बनेगी स्पेशल सड़क, खर्च होंगे 178 करोड़ रुपए
Nov 05, 2024 16:15
Nov 05, 2024 16:15
30 मीटर लंबी और 35 मीटर चौड़ी रोड
डॉ. सिंह ने बताया कि यह सड़क 30 मीटर लंबी और 35 मीटर चौड़ी होगी, जिसमें कार्गो ट्रकों के लिए विशेष कैरिज वे का निर्माण भी शामिल है। यह निर्माण कार्य पहले 64 करोड़ की लागत से प्रस्तावित था, लेकिन NHAI के मानकों के अनुरूप डिजाइन में बदलाव के बाद इसकी लागत बढ़कर 178 करोड़ हो गई है। प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 29 से 75 मीटर का एक्सेस मार्ग प्रस्तावित है, जो फेज-2 के 1365 हेक्टेयर क्षेत्र को जोड़ेगा। यमुना अथॉरिटी 8.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी लेगी। इस परियोजना में कई पुलियाओं का निर्माण भी शामिल है।
चुनौतियां भी सामने आयी, 8 महीने में होगी पूरी
हालांकि, कुछ चुनौतियां भी सामने हैं। जमीन अधिग्रहण और किसानों की सहमति जैसे मुद्दे अभी हल होने बाकी हैं। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सड़क के लिए आवश्यक भूमि उनके कब्जे में है। उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमोदन मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा और अनुमान है कि यह परियोजना 8 महीने में पूरी हो जाएगी।
कार्गो ट्रकों के लिए स्पेशल
सीईओ ने कहा कि यह नई सड़क विशेष रूप से कार्गो संचालन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। बड़े कार्गो ट्रकों की आवाजाही को सफल बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे भविष्य में कार्गो परिवहन में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।
Also Read
22 Nov 2024 06:30 PM
शुक्रवार को रबूपुरा के रुस्तमपुर गांव में एक किसान ने अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया। हालांकि, दिलचस्प बात यह थी कि ससुराल मायके से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर था... और पढ़ें