भूटानी इंफ्रा का बड़ा अधिग्रहण : नोएडा के रिटेल लैंडस्केप में बदलाव, फाइव स्टार होटल की होगी स्थापना

नोएडा के रिटेल लैंडस्केप में बदलाव, फाइव स्टार होटल की होगी स्थापना
UPT | Symbolic photo

Nov 13, 2024 00:16

आशीष भूटानी ने बताया कि भूटानी इंफ्रा की योजना इस मॉल को भारत के सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक बनाने की है। कंपनी यहां लक्जरी ब्रांड्स को जगह देने के साथ-साथ एक फाइव स्टार होटल भी स्थापित करेगी।

Nov 13, 2024 00:16

Short Highlights
  • भूटानी इंफ्रा की योजना इस मॉल को भारत के सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक बनाने की है
  • भूटानी इंफ्रा का यह नया प्रोजेक्ट रोजगार और व्यावसायिक अवसरों में भी वृद्धि करेगा
  • लॉजिक्स मॉल को भूटानी सिटी सेंटर 32 के नाम से जाना जाएगा
Noida News : रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भूटानी इंफ्रा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने सेक्टर 32 में स्थित लॉजिक्स मॉल का अधिग्रहण कर लिया है। इस महत्वपूर्ण अधिग्रहण के बाद अब इस मॉल को भूटानी सिटी सेंटर 32 के नाम से जाना जाएगा। मॉल की लोकेशन दिल्ली से काफी नजदीक है। मेट्रो और सड़क मार्ग के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसका सौदा करीब एक हजार करोड़ रुपये में हुआ है। बता दें कि भूटानी इंफ्रा का यह नया प्रोजेक्ट न केवल नोएडा के रिटेल लैंडस्केप को बदलेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और व्यावसायिक अवसरों में भी वृद्धि करेगा।

कंपनी की विस्तार योजना : आशीष भूटानी 
भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने इस अधिग्रहण को कंपनी की विस्तार योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में नोएडा में प्रीमियम मिक्स्ड-यूज डेवलपमेंट की मांग में 35 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। ऐसे में भूटानी सिटी सेंटर 32 इस क्षेत्र में शहरी जीवन और निवेश के भविष्य को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

फाइव स्टार होटल भी होगा स्थापित
आशीष भूटानी ने बताया कि भूटानी इंफ्रा की योजना इस मॉल को भारत के सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक बनाने की है। कंपनी यहां लक्जरी ब्रांड्स को जगह देने के साथ-साथ एक फाइव स्टार होटल भी स्थापित करेगी। यह कदम आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले और हाई दनकम ग्रुप की मांग को पूरा करने की दिशा में उठाया गया है।

ये भी पढ़ें : यूपी के दिग्गज क्रिकेटर की मैदान में वापसी : रणजी ट्रॉफी में पश्चिम बंगाल से खेलेंगे, एक साल बाद शमी का कमबैक

भूटानी सिटी सेंटर 32
वर्तमान में भूटानी सिटी सेंटर 32 में कई प्रमुख ब्रांड्स मौजूद हैं। इनमें शॉपर्स स्टॉप, पैंटालूंस, हल्दीराम, सिनाबॉन, फॉरेस्ट एसेंशियल्स, नायका और सैमसंग जैसे नाम शामिल हैं। फैशन के शौकीनों के लिए डब्ल्यू, सोच, बाटा, एडिडास, पूमा, मिनीसो और बीबा जैसे ब्रांड्स उपलब्ध हैं। मनोरंजन के लिए पीवीआर मल्टीप्लेक्स है, जबकि फैबइंडिया, हैमलीज, न्यूयू और लुक्स जैसे लाइफस्टाइल ब्रांड्स भी मौजूद हैं। फूड कोर्ट में केएफसी, डोमिनोज, बिरयानी ब्लूज और बर्गर किंग जैसे रेस्तरां हैं।

Also Read

गाजियाबाद सहित पूरे NCR में ग्रैप-3 लागू, जानें कल से क्या होगी नई पाबंदियां

14 Nov 2024 08:34 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद सहित पूरे NCR में ग्रैप-3 लागू, जानें कल से क्या होगी नई पाबंदियां

एनसीआर में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाले वाहन, बीएस 3 या इससे नीचे के मानक वाले MGV पर रोक। एनसीआर में निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर कड़ा प्रतिबंध रहता है। खनन से जुड़ी गतिविधियों पर रोक होती है। प्रमुख सड़कों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव। और पढ़ें