बता दें कि पिछले दिनों ऐसी सूचना थी कि अथॉरिटी के 7 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई से जुड़ी सभी पत्रावली अथॉरिटी से मंगवा ली गई थी।
नोएडा अथॉरिटी में बड़ी कार्रवाई : 6 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड, जानें क्यों हुआ इस तरह का एक्शन
Aug 31, 2024 01:10
Aug 31, 2024 01:10
सस्पेंड होने वाले अधिकारी और कर्मचारी
- सहायक विधि अधिकारी नरदेव
- प्रबंधक, प्लानिंग यूएस फारूकी
- निजी सचिव विजेंद्र पाल सिंह कोमर
- लेखाकार प्रमोद कुमार
- सहायक विधि अधिकारी सुशील भाटी
- प्रबंधक, प्लानिंग सुमित ग्रोवर
बता दें कि पिछले दिनों ऐसी सूचना थी कि अथॉरिटी के 7 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई से जुड़ी सभी पत्रावली अथॉरिटी से मंगवा ली गई थी। सूत्रों ने बताया था कि जल्द ही शासन से यह आदेश जारी हो जाएगा। नोएडा अथॉरिटी से ट्रांसफ़र के बाद भी नई तैनाती की जगह पर न जाने को लेकर इस कार्रवाई का अंदेशा था। इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अथॉरिटी में ख़ुद को रिलीव करने के लिए कोई पत्र भी नहीं दिया।
ट्रांसफर को अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया
कार्रवाई की मंजूरी मंत्री स्तर से भी हो गई थी। सूची में सीनियर मैनेजर से लेकर विधि अधिकारी, प्लानिंग असिस्टेंट समेत अन्य शामिल हैं। इनकी कुल संख्या 14 हैं। यह सभी मूलरूप से औद्योगिक विकास विभाग के हैं। पिछले दिनों औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समीक्षा बैठक में इसको लेकर नाराजगी जताई थी। चेतावनी दी थी कि ट्रांसफर के बाद भी जमे अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड होंगे। लेकिन फिर भी इन अंडर ट्रांसफ़र अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें