स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया के साथ चीनी सरकार खड़ी हो गई है। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक चीन ने कहा है कि वह भारत में गिरफ्तार किए गए चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो...
नोएडा से गिरफ्तार वीवो इंडिया के अफसरों के साथ खड़ा हुआ चीन : मनी लॉन्ड्रिंग केस में काउंसलर एक्सेस मुहैया करवाएगी चीनी सरकार
Dec 26, 2023 16:56
Dec 26, 2023 16:56
चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हम वीवो मामले पर लगातार नजर बनाये हुए है। भारत में चीनी दूतावास और विणिज्यिक दूतावास कानून के अनुसार हम सम्बंधित को सुरक्षा और सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। हमको उम्मीद है कि भारत बिना भेदभाव किये दोनों देशो के बीच व्यापार सहयोग की प्रकृति को पहचानते हुए पारदर्शी और न्यायसंगत वातावरण बनाये रखेगा।
ग्रेटर नॉएडा में स्तिथ वीवो इंडिया पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने रेड कर कुल चार गिरफ़्तारी की गयी थी। जिनमें चीनी नागरिक गुआंगवेन, सीए नितिन गर्ग, राजन मालिक और लावा मोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर हरिओम राय शामिल थे। यह सभी अभी न्यायिक हिरासत में है। इसी प्रकरण में कार्यवाही करते हुए जांच एजेंसियो ने अब वीवो इंडिया के अंतरिम सीईओ हांग सुक्वान, सलाहकार हेमंत मुंजाल और सीईओ हरेंद्र दहिया को हिरासत में लिया है। वीवो इंडिया के तीनों अधिकारियो को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।
Also Read
30 Oct 2024 06:32 PM
मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें