नोएडा से गिरफ्तार वीवो इंडिया के अफसरों के साथ खड़ा हुआ चीन : मनी लॉन्ड्रिंग केस में काउंसलर एक्सेस मुहैया करवाएगी चीनी सरकार

मनी लॉन्ड्रिंग केस में काउंसलर एक्सेस मुहैया करवाएगी चीनी सरकार
UP Times | चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग

Dec 26, 2023 16:56

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया के साथ चीनी सरकार खड़ी हो गई है। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक चीन ने कहा है कि वह भारत में गिरफ्तार किए गए चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो...

Dec 26, 2023 16:56

Noida/New Delhi : नोएडा के लिहाज से बड़ी खबर है। ग्रेटर नोएडा में कार्यरत स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया के साथ चीनी सरकार खड़ी हो गई है। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक चीन ने कहा है कि वह भारत में गिरफ्तार किए गए चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो इंडिया के कर्मचारियों को कांसुलर सुरक्षा और सहायता मुहैया करेगा। चीन ने यह भी कहा है कि वह भारतीय बाजार में अपने चीनी बिजनसेस के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करते हुए उनके मजबूत समर्थन में खड़ा है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीनी कंपनी वीवो और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में वीवो इंडिया के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले कंपनी के कई ठिकानों पर आयकर और ईडी ने रेड डाली थीं।

चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हम वीवो मामले पर लगातार नजर बनाये हुए है। भारत में चीनी दूतावास और विणिज्यिक दूतावास कानून के अनुसार हम सम्बंधित को सुरक्षा और सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। हमको उम्मीद है कि भारत बिना भेदभाव किये दोनों देशो के बीच व्यापार सहयोग की प्रकृति को पहचानते हुए पारदर्शी और न्यायसंगत वातावरण बनाये रखेगा। 

ग्रेटर नॉएडा में स्तिथ वीवो इंडिया पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने रेड कर कुल चार गिरफ़्तारी की गयी थी। जिनमें चीनी नागरिक गुआंगवेन, सीए नितिन गर्ग, राजन मालिक और लावा मोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर हरिओम राय शामिल थे। यह सभी अभी न्यायिक हिरासत में है। इसी प्रकरण में कार्यवाही करते हुए जांच एजेंसियो ने अब वीवो इंडिया के अंतरिम सीईओ हांग सुक्वान, सलाहकार हेमंत मुंजाल और सीईओ हरेंद्र दहिया को हिरासत में लिया है। वीवो इंडिया के तीनों अधिकारियो को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

23 Nov 2024 06:30 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें