इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी पायलट बने युवक को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि युवक नोएडा का रहने वाला है...
CISF ने किया फर्जी पायलट का पर्दाफाश : दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया युवक, इन धाराओं में मामला दर्ज
Apr 27, 2024 19:32
Apr 27, 2024 19:32
सीआईएसएफ को हुआ शक
जानकारी के मुताबिक, युवक ने पायलट की वर्दी पहन रखी थी। वह हवाई अड्डे के स्काईवॉक पर घूम रहा था। उसके गले में सिंगापुर एयरलाइंस का फर्जी आईडी कार्ड भी लटका हुआ मिला। संगीत सिंह ने खुद को सीआईएसएफ जवानों के सामने सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बताया। इसकी हरकत पर सीआईएसएफ जवानों को संदेह हुआ और जांच की गई। जांच में पता चला कि वह वास्तव में पायलट नहीं है बल्कि उसने पूरी योजना बनाकर नकली आईडी बनवाई थी। संगीत सिंह ने दिल्ली के द्वारका इलाके से पायलट की पोशाक खरीदी थी।
परिवार से बोला झूठ
जांच में पता चला कि उसने 2020 में मुंबई में एक साल का एविएशन हॉस्पिटैलिटी कोर्स किया। उसने अपने परिवार और परिचितों को यह विश्वास दिलाया कि उसे सिंगापुर एयरलाइंस में पायलट की नौकरी मिल गई है। फ़िलहाल सीआईएसएफ ने फर्जी पायलट को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें