नोएडा एयरपोर्ट के पास फ्लैट लेने को उमड़े लोग : 48 घंटे में 100 यूनिट बिकी, योगी सरकार की हाउसिंग स्कीम हिट

48 घंटे में 100 यूनिट बिकी, योगी सरकार की हाउसिंग स्कीम हिट
UPT | Symbolic image

Sep 20, 2024 21:13

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 1239 फ्लैट्स की नई स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत 48 घंटे के भीतर 100 फ्लैट्स बिक चुके हैं और लोगों ने यमुना प्राधिकरण के खाते में करोड़ों रुपए जमा कर दिए हैं...

Sep 20, 2024 21:13

Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 1239 फ्लैट्स की नई स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत 48 घंटे के भीतर 100 फ्लैट्स बिक चुके हैं और लोगों ने यमुना प्राधिकरण के खाते में करोड़ों रुपए जमा कर दिए हैं। यह स्कीम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद लॉन्च की गई थी। यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 22डी में एक बिल्ट अप हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है, जिसमें फ्लैट्स 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर बुक किए जा सकेंगे। इस स्कीम की शुरुआत 19 सितंबर को हुई है और इसे 31 मार्च 2025 तक जारी रखा जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि अगले एक महीने में सभी फ्लैट बिक जाएंगे।

सेक्टर 22डी में एक बिल्ट अप हाउसिंग स्कीम लॉन्च
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) ने यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 22डी में एक बिल्ट अप हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है, जिसमें फ्लैट्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक किए जा सकेंगे। इस स्कीम की शुरुआत 19 सितंबर को हुई है और इसे 31 मार्च 2025 तक जारी रखा जाएगा। इसके तहत 21 लाख से 45 लाख रुपये के बीच वन बीएचके से लेकर 2 बीएचके फ्लैट बुक किए जा सकते हैं।



स्कीम के तहत उपलब्ध फ्लैट्स की जानकारी :

कुल फ्लैट्स : 1239 फ्लैट्स तीन कैटेगरी में उपलब्ध।

पहली कैटेगरी (अफोर्डेबल हाउसिंग) :
  • कुल 276 वन बीएचके फ्लैट्स।
  • सुपर एरिया : 29.76 स्क्वायर मीटर।
  • कारपेट एरिया : 21.62 स्क्वायर मीटर।
  • ग्राउंड फ्लोर फ्लैट की कीमत : 23.37 लाख।
  • फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर फ्लैट की कीमत: 20.72 लाख।
दूसरी कैटेगरी :
  • कुल 713 वन बीएचके फ्लैट्स।
  • सुपर एरिया : 54.75 स्क्वायर मीटर।
  • कारपेट एरिया : 36.97 स्क्वायर मीटर।
  • कीमत : 33.05 लाख।
तीसरी कैटेगरी (2 बीएचके फ्लैट्स) :
  • कुल 250 फ्लैट्स।
  • सुपर एरिया : 99.85 स्क्वायर मीटर।
  • कारपेट एरिया : 64.72 स्क्वायर मीटर।
  • कीमत : 45.09 लाख।
जानें स्कीम की खासियत
इस स्कीम की एक विशेषता यह है कि आवेदकों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उनकी पसंद के अनुसार डायरेक्ट अलॉटमेंट दिया जाएगा। इसमें 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, यीडा क्षेत्र में पूर्व में किसी स्कीम के तहत रेजिडेंशियल फ्लैट प्राप्त कर चुके लोग इस बार आवेदन नहीं कर सकेंगे। यीडा क्षेत्र के उन किसानों के लिए जो अपनी जमीन विकास कार्यों के लिए खो चुके हैं, इस स्कीम में 17.5 प्रतिशत का आरक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

Also Read

एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस ने सेना का फर्जी हवलदार पकड़ा

20 Sep 2024 09:58 PM

मेरठ मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी लगवाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा : एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस ने सेना का फर्जी हवलदार पकड़ा

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे 4 से 5 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी वसूले गए। फर्जी नाम व पते से आर्मी का पहचान पत्र बनवाया और उसी फर्जी नाम व पते से आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाया। और पढ़ें