दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी DMRC ने 3 मई को अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया। सबसे खास बात यह है कि DMRC के जिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का खिताब दिया गया, वह नोएडा में है।
नोएडा में है DMRC का सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन : 30वें स्थापना दिवस पर मिला खिताब, रोज लाखों यात्री करते हैं सफर
May 04, 2024 13:49
May 04, 2024 13:49
- डीएमआरसी ने मनाया 30वां स्थापना दिवस
- नोएडा का मेट्रो स्टेशन बना सर्वश्रेष्ठ
- 348 किलोमीटर में फैला है नेटवर्क
किसे मिला सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का इनाम?
डीएमआरसी के 30 साल पूरे होने के मौके पर बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का खिताब दिया गया। आपको बता दें कि बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 38 में पड़ता है। वहीं शास्त्री पार्क डिपो को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो के रूप में सम्मान मिला। इसके अलावा सीनियर स्टेशन मैनेजर प्रीति कुमारी को मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर और हेड ट्रैफिक कंट्रोलर मोहम्मद अब्दुसुएब अहमद को मेट्रो मैन ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया।
DMRC celebrated its 30th Foundation Day today at Bharat Mandapam, New Delhi. It was graced by Sh. Anurag Jain, Secretary @MORTHIndia, @MoHUA_India & Chairman DMRC, Sh. Naresh Kumar, Chief Secretary, Govt of NCT of Delhi, Paramvir Chakra Honorary Captain Yogendra Singh Yadav. pic.twitter.com/sy8U4jyOfO
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 3, 2024
कब शुरू हुई थी पहली मेट्रो?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की स्थापना 3 मई 1995 को हुई थी। केंद्र और दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वावधान में डीएमआरसी को वर्ल्ड क्लास मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने की जिम्मेदारी मिली। डीएमआरसी ने शाहदरा और तीस हजारी के बीच 25 दिसंबर 2002 को पहले कॉरिडोर की शुरुआत की। इसके बाद अगले 2 साल और 9 महीने के अंदर 65 किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन का पहला फेज पूरा कर लिया गया।
348 किलोमीटर में फैला है नेटवर्क
2002 में पहले चरण में शुरू दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क आज 348.41 किलोमीटर में फैला है। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कुल मिलाकर डीएमआरसी के 255 मेट्रो स्टेशन है। इतना ही नहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण भी दिल्ली मेट्रो ने ही किया है। हालांकि यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का हिस्सा है। दिल्ली और नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो लाइफलाइन की तरह है।
Also Read
23 Nov 2024 10:20 AM
भाजपा के संजीव शर्मा को 13627 मत तीसरे राउंड तक प्राप्त हुए हैं। जबकि सपा की साइकिल 1885 मतों के साथ दूसरे नंबर पर और पढ़ें