Meerut News : LLRM College के दीक्षांत समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डॉ. आशिमा को मिले तीन गोल्ड मेडल

LLRM College के दीक्षांत समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डॉ. आशिमा को मिले तीन गोल्ड मेडल
UPT | LLRM College Meerut

Jan 28, 2024 18:40

मेरठ के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह और महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ शोभा यात्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती वन्दना मेडिकल छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई।

Jan 28, 2024 18:40

Short Highlights
  • मेरठ मेडिकल कालेज का दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • मेधावी डाक्टरों को बांटे गए 40 गोल्ड मेडल और 207 डिग्रियां
Meerut News : रविवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह और महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ शोभा यात्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती वन्दना मेडिकल छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. बृजेश पाठक, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डा सोमेंद्र तोमर राज्य मंत्री, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार, प्रो. डॉ संजीव मिश्रा कुलपति अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, प्रो डॉ. एके सिंह, निदेशक, बाल चिकित्सा अस्पताल एवं स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान नोएडा, मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, डीएम मेरठ दीपक मीणा, प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज, डॉ. प्रीती सिन्हा एवं एकेडेमिक अवार्ड कमेटी इन्चार्ज डॉ. गौरव गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

कुलपति ने दिए छात्रों को निर्देश
प्राचार्य ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद दीक्षान्त समारोह के अन्तर्गत डॉ. गौरव गुप्ता और डॉ. अन्शु टण्डन द्वारा एमबीबीएस के (154 छात्रों) एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में एमडी, एमएस, डिप्लोमा (कुल 53 छात्रों) परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रस्तुत किया गया। जिन्हें कुलपति महोदय द्वारा उपाधि प्रदान की गई। कुलपति द्वारा इन छात्रों को आदेश और उपदेश दिए गए और प्रोफेसर डॉ. एके सिंह ने इन छात्रों को हिप्पोक्रेटिक ओथ दिलाई।

इनको सबको मिले मेडल
इस वर्ष छात्रों को 40 स्वर्ण पदक, डिसटिन्कशन-49, सर्टिफिकेट आफ मेरिट-31 और 212 आनर्स सर्टिफिकेट और 3 चल वैजयंती से सम्मानित किया गया। डॉ. आशिमा सचदेवा को फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-2 में 3 स्वर्ण पदक सहित 10 प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया। परीक्षा में वह अपने बैच में प्रथम स्थान पर रहीं। डॉ. कानन त्यागी 6 प्रमाणपत्रों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। डॉ. आशिमा सचदेवा को श्री त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल (एमबीबीएस के सभी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए) और कुमारी राशि गर्ग को एसके गोयल मेमोरियल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। बैच 2018 के ओवरऑल बेस्ट इंटर्न के लिए डॉ. रजनी और डॉ. जीएस गुप्ता चल वैजंती का पुरस्कार सुश्री राजश्री ग्रोवर और अभिनव भल्ला को दिया गया। इस वर्ष "प्रिंसिपल गोल्ड मेडल फॉर स्टूडेंट ऑफ द ईयर" 2021 बैच की कुमारी मेघा चट्टोपाध्याय को दिया गया। सर्वाधिक लोकप्रिय छात्र का पुरस्कार चल वैजंती 2018 बैच के डॉ. कानन त्यागी को दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आर.सी. द्वारा किया गया। गुप्ता, डॉ. गौरव गुप्ता। संचालन डॉ. अंशू टंडन और डॉ. मेघा कुलश्रेष्ठ ने किया।

Also Read

विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

19 Sep 2024 01:26 AM

गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाज़ियाबाद दौरा : विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

विधायक नंद किशोर गुर्जर पिछले कुछ महीनों से गाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लगातार शिकायतें कर रहे हैं। और पढ़ें