शिफ्ट हुआ Drishti IAS कोचिंग सेंटर : अब नोएडा में होगी यूपीएससी की पढ़ाई, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी की जानकारी

अब नोएडा में होगी यूपीएससी की पढ़ाई, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी की जानकारी
UPT | Drishti IAS

Nov 27, 2024 13:39

देश के सबसे लोकप्रिय कोचिंग संस्थानों में से एक दृष्टि आईएएस ने पहल करते हुए अपनी मुखर्जीनगर शाखा को सेक्टर-15, नोएडा में शिफ्ट कर दिया है। संस्थान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है।

Nov 27, 2024 13:39

Noida News : दिल्ली के मुखर्जीनगर, जो देश का सबसे बड़ा यूपीएससी कोचिंग हब माना जाता है, अब एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। राजेंद्र नगर में हुए हादसे और दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) की कार्रवाई के बाद कई प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान अपना ठिकाना नोएडा में स्थानांतरित कर रहे हैं।

इस वजह से दिल्ली से नोएडा पहुंचा 
देश के सबसे लोकप्रिय कोचिंग संस्थानों में से एक दृष्टि आईएएस ने पहल करते हुए अपनी मुखर्जीनगर शाखा को सेक्टर-15, नोएडा में शिफ्ट कर दिया है। संस्थान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है। इस स्थानांतरण के पीछे मुख्य कारण पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की गिरती स्थिति और उसमें सुधार की कमी है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे ने MCD को कोचिंग संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया।



सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी 
दृष्टि आईएएस ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से पोस्ट करके लिखा "दृष्टि आईएएस की मुखर्जी नगर शाखा, अब नोएडा, सेक्टर 15 में। साथ ही पोस्ट में नये पाते की पूरी जानकारी और फोन नबंर भी दिया। 

Also Read

दादरी में 185 टन गोमांस बरामद, थाना प्रभारी निलंबित

27 Nov 2024 03:52 PM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा की सीपी लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन : दादरी में 185 टन गोमांस बरामद, थाना प्रभारी निलंबित

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने डीजीपी मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया। इस मामले में लापरवाही और निर्देशों की अनदेखी को देखते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। और पढ़ें