नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का मामला : पूर्व ओएसडी की संपत्तियों की जांच करेगी ईडी, काली कमाई के खुलासे की तैयारी

पूर्व ओएसडी की संपत्तियों की जांच करेगी ईडी, काली कमाई के खुलासे की तैयारी
UPT | symbolic

Dec 30, 2024 00:01

नोएडा प्राधिकरण से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रविंद्र सिंह यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब उन

Dec 30, 2024 00:01

Noida News : नोएडा प्राधिकरण से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रविंद्र सिंह यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब उनकी चल-अचल संपत्तियों की गहन जांच की जाएगी, जिससे उनकी कथित काली कमाई के राज का पर्दाफाश हो सके।

ईडी ने विजिलेंस को लिखा पत्र
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने उत्तर प्रदेश विजिलेंस को एक पत्र लिखा है, जिसमें रविंद्र सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में दर्ज मुकदमे की प्रमाणित प्रति मांगी गई है। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। यह कदम विजिलेंस के छापों के दौरान उनके नोएडा और इटावा स्थित ठिकानों से बड़ी संपत्तियों के खुलासे के बाद उठाया गया है।

कई अधिकारी ईडी की रडार पर
नोएडा प्राधिकरण में पिछले 15 वर्षों के दौरान करोड़ों रुपये की काली कमाई करने वाले कई अधिकारी ईडी की रडार पर हैं। ईडी ने प्राधिकरण के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अधिकारियों का विस्तृत ब्योरा मांगा है। इनमें अब रविंद्र सिंह यादव का नाम प्रमुखता से जुड़ गया है। जांच के दौरान उनके कार्यकाल से जुड़े घोटालों और अन्य अनियमितताओं को भी खंगाला जाएगा।

50 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा
विजिलेंस के छापों में रविंद्र सिंह यादव और उनके परिवार के पास करीब 50 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। अधिकारियों का मानना है कि उनके पास घोषित संपत्तियों से कई गुना अधिक संपत्ति हो सकती है। इटावा में उनकी दर्जनभर संपत्तियों और एक स्कूल से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।



पूर्व ओएसडी और बेटे से होगी पूछताछ
ईडी और विजिलेंस जल्द ही पूर्व ओएसडी और उनके बेटे को पूछताछ के लिए बुलाएंगे। जांच एजेंसियां इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग के नजरिए से भी देख रही हैं। नोएडा प्राधिकरण के इस मामले ने प्रशासनिक और भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों को फिर से उजागर कर दिया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम
यह कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण के भीतर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम मानी जा रही है। ईडी की इस जांच से अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।

Also Read

मुस्लिम पीड़िता की शिकायत लेकर पहुंचे थाने, पक्षपात के आरोप

1 Jan 2025 09:37 PM

गाजियाबाद गाजियाबाद पुलिस पर फिर भड़के विधायक नंदकिशोर गुर्जर : मुस्लिम पीड़िता की शिकायत लेकर पहुंचे थाने, पक्षपात के आरोप

लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। और पढ़ें