गौतमबुद्ध नगर जिला जेल में भाई दूज : बहनों ने भाइयों के माथे पर किया तिलक, मुलाकात पर छलके आंसू

बहनों ने भाइयों के माथे पर किया तिलक, मुलाकात पर छलके आंसू
UPT | गौतमबुद्ध नगर जिला जेल में भाई दूज पर भाई को तिलक करती बहनें

Nov 03, 2024 16:27

गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में रविवार को धूमधाम से भैया-दूज का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है। करीब 3,000 से अधिक भाई-बहन आपस में मिले...

Nov 03, 2024 16:27

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में रविवार को धूमधाम से भैया-दूज का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है। करीब 3,000 से अधिक भाई-बहन आपस में मिले। इस दौरान कुछ बहनों और भाइयों की आंखों में आंसू आ गए। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा चाय, बिस्कुट और शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की गई।

भैया-दूज पर विशेष तैयारी
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री और कारागार मंत्री के आदेश पर भैया-दूज पर विशेष तैयारी की गई है। पर्व के चलते महिला मुलाकाती बहनों ने कारागार में आकर अपने भाइयों को भैया-दूज की बधाई दी और उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए टीका लगाया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई। जिससे महिला मुलाकाती बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।



45 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई
कारागार प्रशासन ने बंदियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए टेंट, दरी और कुर्सियों सहित सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए करीब 45 पुलिसकर्मियों की मौके पर ड्यूटी लगाई गई। इस अवसर पर करीब 3,000 मुलाकाती महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ कैदियों से मुलाकात की।

रोटरी क्लब का विशेष योगदान
कारागार के अधिकारियों में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार शाही और अन्य अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की तरफ से मुकुल गोयल, कपिल गुप्ता और कपिल गर्ग समेत अन्य सदस्यों ने भी इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Also Read

25 राउंड में होगी गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना

22 Nov 2024 02:21 PM

गाजियाबाद गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : 25 राउंड में होगी गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना

विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती का कार्य गोविंदपुरम अनाज मंडी में 23 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो कि मतगणना समाप्ति तक जारी रहेंगी। और पढ़ें