ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जानलेवा डॉग : जर्मन शेफर्ड ने मेड को नोचा, आईसीयू में एडमिट, मालिक ने धमकाया, शिकायत की तो... 

जर्मन शेफर्ड ने मेड को नोचा, आईसीयू में एडमिट, मालिक ने धमकाया, शिकायत की तो... 
Uttar Pradesh Times | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जर्मन शेफर्ड जानलेवा डॉग

Jan 03, 2024 12:07

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी से सामने आया है। वहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने एक घरेलू सहायिका को बुरी तरह काट लिया...

Jan 03, 2024 12:07

Short Highlights
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी से सामने आया है।
  • पालतू जर्मन शेफर्ड ने एक घरेलू सहायिका को बुरी तरह काट लिया।
  • मेंटेनेंस टीम ने पत्नी को बचाया, लेकिन फ्लैट के मालिक ने उसके साथ उल्टा दुर्व्यवहार किया।
Greater Noida West : जिले में कुत्ते के काटने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।  ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी से सामने आया है। वहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने एक घरेलू सहायिका को बुरी तरह काट लिया। कुत्ते ने महिला को नोचकर जगह जगह से मांस निकाल लिया। बुरी तरह जख्मी महिला को इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट कराया गया है। इस घटना के बाद महिला के पति ने कुत्ते मलिक के खिलाफ गौर सिटी चौकी में लिखित शिकायत दी है। इस मामले में महिला की कुछ तश्वीरें भी सामने आयी हैं, जो विचलित करने वाली है।

क्या है पूरा मामला
गौर सिटी चौकी में दी शिकायत में नवीन कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी बबीता गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में घरेलू सहायिका है। वह मंगलवार की देर शाम बी टावर के आठवीं मंजिल में काम करने जा रही थी। इस दौरान फ्लैट नंबर 1812 में रहने वाले हजारीलाल के कुत्ते ने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए जब बबीता ने धक्का दिया तो कुत्ते ने उसका हाथ ही नोच डाला। घायल बबीता के पति का आरोप है कि मेंटेनेंस टीम ने पत्नी को बचाया, लेकिन फ्लैट के मालिक ने उसके साथ उल्टा दुर्व्यवहार किया है। हजारीलाल का आरोप है कि कुत्ते के मालिक ने उसे धमकी दी कि पुलिस से शिकायत मत करना। आरोप है कि इसी फ्लैट के मालिक के कुत्ते ने 2 महीने पहले एक मेंटेनेंस के कर्मचारी को भी काटा था। उसके बाद भी कुत्ता मालिक उसे बांधकर नहीं रखता है।

डॉग ने गेट से बाहर निकलकर मेड के हाथ में काट डाला
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला मेड का काम करने गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी, गौर सिटी-2 में 18वें फ्लोर पर जा रही थी। लिफ्ट से निकलने पर एक फ्लैट का गेट खुला हुआ था। जिसमें एक जर्मन शेफर्ड डॉग था। डॉग ने गेट से बाहर निकलकर मेड के हाथ में काट लिया। फ्लैट के मालिक ने महिला को हॉस्पिटल ले जाकर रेबीज का टीका लगवाया और प्राथमिक उपचार कराया। शिकायतकर्ता ने लिखित में प्रार्थना पत्र दिया है। शिकायत के आधार पर थाना बिसरख पुलिस कार्रवाई कर रही।

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें