जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से महिला ने की आत्महत्या : शादी के 15 दिन बाद पति से हुआ था विवाद, चल रहा था तलाक का केस

शादी के 15 दिन बाद पति से हुआ था विवाद, चल रहा था तलाक का केस
UPT | नोएडा के जीआईपी में दर्दनाक घटना

Nov 07, 2024 13:07

जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, महिला का शादी के 15 दिन बाद ही पति से झगड़ा हो गया था।

Nov 07, 2024 13:07

Short Highlights
  • दिल्ली की रहने वाली आकांक्षा सूद ने मॉल की चौथी मंजिल से
  • मृतका की शादी के मात्र 15 दिन बाद ही पति से विवाद हो गया था
Noida News : गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-39 स्थित जीआईपी मॉल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दिल्ली की रहने वाली 36 वर्षीय आकांक्षा सूद ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बीती रात की बताई जा रही है।



कैसे और कब हुई घटना 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि महिला ने फायर एग्जिट गेट की सीढ़ियों से छलांग लगाकर आत्महत्या की। मृतका के भाई-भाभी ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा करावल नगर, दिल्ली की रहने वाली थी और उनका नोएडा से कोई विशेष संबंध नहीं था।

शादी के मात्र 15 दिन बाद ही पति से विवाद
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आकांक्षा सूद का शादी के मात्र 15 दिन बाद ही पति से विवाद हो गया था, जिसके चलते वर्तमान में तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन था। इस वैवाहिक विवाद के कारण वह गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रही थी, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में जीता चुनाव

आत्महत्या के कारणों की जांच 
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Also Read

नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनने जा रहे 2 नए अंडरपास, 15 गांव के लोगों को आने-जाने में होगी आसानी

7 Nov 2024 03:44 PM

गौतमबुद्ध नगर बदलता उत्तर प्रदेश : नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनने जा रहे 2 नए अंडरपास, 15 गांव के लोगों को आने-जाने में होगी आसानी

शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से नोएडा अथॉरिटी ने एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपासों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने इन अंडरपासों के निर्माण के लिए अपने स्तर पर सहमति दी ... और पढ़ें