यह योजना जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के निकट होने के कारण निवेश की दृष्टि से भी आकर्षक मानी जा रही है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी...
जेवर एयरपोर्ट के पास घर का सपना होगा पूरा : यमुना प्राधिकरण ने लॉन्च की 451 प्लॉट की योजना, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
Nov 01, 2024 17:39
Nov 01, 2024 17:39
- जेवर एयरपोर्ट के पास घर का सपना होगा पूरा
- सेक्टर-24 ए में 451 रिहायशी प्लॉट की पेशकश
- किसानों के लिए 79 प्लॉट आरक्षित
क्या है 451 प्लॉट की योजना?
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि इस दीपावली विशेष योजना में विभिन्न आकार के प्लॉट शामिल किए गए हैं। इनमें 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट, 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट, 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट और 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट शामिल हैं। किसानों के लिए 79 प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। इस योजना की एक विशेष बात यह है कि इसमें केवल एकमुश्त भुगतान का विकल्प उपलब्ध है। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, पिछली योजनाओं में 99 प्रतिशत आवंटियों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना था, जिसके चलते इस बार किश्तों का विकल्प नहीं दिया गया है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी और योजना का ड्रॉ 27 दिसंबर को निकाला जाएगा। इच्छुक आवेदक यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट पर 600 रुपये का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राधिकरण ने चार बैंकों के साथ समझौता किया है, जो न केवल प्लॉट के लिए लोन की सुविधा देंगे बल्कि रजिस्ट्रेशन मनी के लिए भी लोन उपलब्ध कराएंगे।
ये भी पढ़ें- वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला गरमाया : मुफ्त इलाज और मुआवजे की मांग के साथ पहुंचा मानवाधिकार आयोग
Also Read
23 Nov 2024 07:54 PM
यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले युवक की दिल्ली में हत्या कर दी गई। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी। मृतक दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था... और पढ़ें