फतेहपुर पत्रकार हत्याकांड : 4 आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी के खिलाफ आवाज उठाने पर किया हमला

4 आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी के खिलाफ आवाज उठाने पर किया हमला
UPT | symbolic image

Nov 01, 2024 20:55

फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया...

Nov 01, 2024 20:55

Fatehpur News : फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए पुलिस ने नामजद चार आरोपियों जिसमें लेखपाल सुनील राणा, विपिन पटेल, जितेंद्र उर्फ बबलू पटेल और आशीष कुमार शामिल हैं को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य हमलावर भाइयों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई को अधूरी बताया है और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

रंगदारी के विरोध में उठाई आवाज
रंगदारी के विरोध में बुधवार रात एक न्यूज एजेंसी के लिए रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार दिलीप सैनी की भिटौरा बाईपास स्थित यार्ड में चाकू और राड से हत्या कर दी गई। इस हमले में उनके साथी शाहिद खान को भी गंभीर चोट आई है और उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या में नामजद आरोपी अक्कू तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ शांतिनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दीवाली के लिए रंगदारी मांगने गया था। हॉस्पिटल के संचालक ने इस बात की सूचना दिलीप सैनी को दी, जिसके बाद यह घटना हुई।



फतेहपुर में रिपोर्टिंग कर रहे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के चक बिसौली निवासी दिलीप सैनी लखनऊ के राजाजीपुरम में अपने पत्नी और परिवार के साथ रहते थे। वह लंबे समय से एक न्यूज एजेंसी के लिए फतेहपुर में रिपोर्टिंग कर रहे थे और फतेहपुर में भिटौरा रोड पर बिसौली के पास अपने एक यार्ड में ठहरते थे। आरोप है कि बुधवार रात करीब 12 बजे मामूली विवाद के कारण लगभग 15 लोगों ने यार्ड में हमला कर दिया। इस हमले में दिलीप को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

चाकू मारकर की हत्या
तोड़फोड़ के दौरान वहां मौजूद पत्रकार दिलीप सैनी को चाकू मार दिया गया। बीच बचाव में पत्रकार के साथी शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए। यार्ड में मौजूद अन्य लोग दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। कानपुर में पत्रकार ने दम तोड़ दिया। वहीं शाहिद का इलाज हैलट कानपुर में जारी है। वहीं बाद में परिजनों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। 

Also Read