ग्रेटर नोएडा में गंगाजल पहुंचाने की योजना शुरू : 50 सेक्टरों में पहुंचेगा पानी, दिसंबर तक प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना

50 सेक्टरों में पहुंचेगा पानी, दिसंबर तक प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना
UPT | symbolic image

Oct 28, 2024 00:13

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की हालिया बोर्ड बैठक में जल विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के तहत 50 आवासीय सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति पहले ही सफलतापूर्वक शुरू हो चुकी है...

Oct 28, 2024 00:13

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की हालिया बोर्ड बैठक में जल विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के तहत 50 आवासीय सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति पहले ही सफलतापूर्वक शुरू हो चुकी है। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि दिसंबर 2024 के अंत तक सभी शेष सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।

गंगाजल आपूर्ति की योजना पर काम शुरू
जल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंगाजल आपूर्ति की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन और ग्रेटर नोएडा ईस्ट में एक रिजर्वायर के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह योजना न केवल वर्तमान जल आपूर्ति की आवश्यकताओं को पूरा करेगी, बल्कि भविष्य की मांगों को भी ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।



जल संकट होगा दूर
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि टेंडर स्वीकृत होने के बाद रिजर्वायर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस वर्ष के अंत तक सभी रिजर्वायर के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र के निवासियों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे जल संकट की समस्या का स्थायी समाधान होगा और लोगों को स्वच्छ पेयजल की निरंतर आपूर्ति मिल सकेगी।

Also Read

मार्च 2025 तक सभी पात्र फ्लैट्स की रजिस्ट्री पूरा करने का लक्ष्य

28 Oct 2024 01:07 AM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में 30477 लोगों को मिला मालिकाना हक : मार्च 2025 तक सभी पात्र फ्लैट्स की रजिस्ट्री पूरा करने का लक्ष्य

अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों पर आधारित नई पॉलिसी ने रियल एस्टेट क्षेत्र में नई जान फूंक दी है। इस पैकेज का लाभ अब तक 73 बिल्डर... और पढ़ें